नमस्कार दोस्तों आपका आपके वेबसाइट पे स्वागत है | आज हमने इस पोस्ट पे हिमचाल प्रदेश के राष्ट्रीय पार्क एव वन्यजीव विहार सबंधित महत्पूर्ण प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय पार्क एव वन्यजीव विहार:-
Q1.दी ग्रेट नेशनल हिमालय पार्क किस जिले में स्थित है ?
A)कुल्लू
B)किनौर
C)चम्बा
D)सिरमौर
उतर :-A)कुल्लू
Q2.शिकारी देवी वन्य अभयारण्य कहाँ स्थित है ?
A)चम्बा
B)काँगड़ा
C)हमीरपूर
D)मंडी
उतर :-D)मंडी
Q3.सुकेती फॉसिल (जीवाश्म ) पार्क कहाँ स्थित है ?
A)सुकेत
B)नगर
C)शिमला
D)सिरमौर
उतर :-D)सिरमौर
Q4.बांदली अभयारणय निम्न में से किस स्थान पर है ?
A)उन्ना
B)मंडी
C)कुल्लू
D)शिमला
उतर :-B)मंडी
'Q5.तीर्थन' वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है ?
A)लाहौल स्पीति
B)किनौर
C)कुल्लू
D)शिमला
उतर :-C) कुल्लू
Q6.कहाँ पर 'लायन सफारी' व प्राणिगृह/ चिड़ियाघर का प्रावधान है ?
A)कुफरी
B)कुगती वन्यजीव अभयारण्य
C)रेणुका
D)कालाटॉप
उतर :-C)रेणुका
Q7.कुगती वन्यजीव विहार किस जिले में है ?
A)चम्बा
B)कुल्लू
C)काँगड़ा
D)सिरमौर
उतर :-A)चम्बा
Q8.हिमाचल प्रदेश में कितने राष्ट्रीय उद्यान है ?
A)4
B)2
C)3
D)1
उतर :-B)2
Q9.पिन घाटी राष्ट्रीय पार्क कहाँ स्थित है ?
A)किनौर
B)काँगड़ा
C)लाहौल स्पीति
D)चम्बा
उतर :-C)लाहौल स्पीति
Q10.शिमला जिले में कस्तूरी मार्ग प्रजनन फार्म कहाँ स्थित है?
A)कण्डाघाट
B)समरहिल
C)तारादेवी
D)कुफरी
उतर :-D)कुफरी
Q11.वजीरी रूपी किसका भाग है ?
A)कुल्लू
B)लाहौल स्पीति
C)मंडी
D)शिमला
उतर :-A)कुल्लू
Q12.कियास वन्यजीव विहार किस जिले में स्थित है ?
A)किनौर
B)लाहौल स्पीति
C)कुल्लू
D)शिमला
उतर :-C)कुल्लू
Q13.हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा वन्यजीव विहार कौन सा है ?
A)शिकारी देवी
B)रेणुका
C)शिली
D)सिम्बलवाड़ा
उतर :-C)शिली
Q14.सिरमौर जिले में 'रेणुका वन्यजीव विहार' को सरक्षण प्रदान करने वाली पहली अधिसूचना कब जारी की गई ?
A)1970 में
B)1964 में
C)1989 में
D)1960 में
उतर :-B)1964 में
Q15.किनौर जिले में स्थित 'लिप्पा असरंग वन्यजीव विहार ' परमूलह रूप से किसके लिए प्रसिद्ध है ?
A)भालू
B)लैपडर
C)याक
D)हिरण
उतर :-C)याक
Q16.प्रदेश के पिन घाटी राष्ट्रीय पार्क को राष्ट्रीय पार्क की मान्यता कब मिली ?
A)1985 में
B)1987 में
C)1989 में
D)1991 में
उतर :-D)1991 में
|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.