March 04, 2025

|| हिमचाल प्रदेश के मंडी जिला से सबंधित महत्पूर्ण प्रश्न HP MANDI DISTTIC RELATED IMPORTANT MCQ ||

नमस्कार दोस्तों आपका आपके वेबसाइट पे स्वागत है | आज हमने इस पोस्ट पे हिमचाल प्रदेश के मंडी जिला से सबंधित महत्पूर्ण प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |

हिमाचल प्रदेश  मंडी से सबन्धित MCQ:-

 Q1.मंडी जिले में स्थित 'पराशर झील' किस देवी-देवता से संबंधित है?

(A) भगवान विष्णु

(B) भगवान शिव

(C) ऋषि पराशर

(D) देवी दुर्गा

उत्तर: (C) ऋषि पराशर


Q2.मंडी जिले की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?

(A) शिकारी देवी

(B) चिंतपूर्णी

(C) ज्वाला जी

(D) त्रियुंड

उत्तर: (A) शिकारी देवी


Q3.मंडी जिले का कौन सा कस्बा ऐतिहासिक महत्व रखता है और इसे 'छोटा काशी' के नाम से भी जाना जाता है?

(A) सुंदरनगर

(B) जोगिंदरनगर

(C) करसोग

(D) मंडी

उत्तर: (D) मंडी


Q4.मंडी जिले में सबसे प्रसिद्ध लोक नृत्य कौन सा है?

(A) नाटी

(B) गद्दी

(C) घुघती

(D) झूमर

उत्तर: (A) नाटी


Q5.मंडी जिले के प्रमुख भाषाएँ कौन सी हैं?

(A) पंजाबी और हिंदी

(B) पहाड़ी और हिंदी

(C) उर्दू और हिंदी

(D) कांगड़ी और पंजाबी

उत्तर: (B) पहाड़ी और हिंदी


Q6.मंडी जिले का कौन सा शहर 'जलमंडी' के नाम से भी जाना जाता है?

(A) सुंदरनगर

(B) जोगिंदरनगर

(C) करसोग

(D) पंडोह

उत्तर: (A) सुंदरनगर


Q7.मंडी जिले में 'पंडोह डैम' किस नदी पर स्थित है?

(A) सतलुज नदी

(B) ब्यास नदी

(C) रावी नदी

(D) यमुना नदी

उत्तर: (B) ब्यास नदी


Q8.मंडी जिले का सबसे पुराना मेला कौन सा है?

(A) शिवरात्रि मेला

(B) दशहरा मेला

(C) लोहड़ी मेला

(D) होली मेला

उत्तर: (A) शिवरात्रि मेला


Q9.मंडी जिले का 'बरोट घाटी' किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) स्कीइंग

(B) चाय बागान

(C) मछली पकड़ना

(D) राफ्टिंग

उत्तर: (C) मछली पकड़ना


Q10.मंडी जिले में 'रीवालसर झील' किस धर्म के अनुयायियों के लिए महत्वपूर्ण है?

(A) हिंदू

(B) बौद्ध

(C) सिख

(D) सभी

उत्तर: (D) सभी


Q11.मंडी जिले का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 3950 वर्ग किलोमीटर

(B) 4500 वर्ग किलोमीटर

(C) 5000 वर्ग किलोमीटर

(D) 5500 वर्ग किलोमीटर

उत्तर: (A) 3950 वर्ग किलोमीटर


Q12.मंडी जिले के प्रसिद्ध 'टारना माता मंदिर' की स्थापना किसने की थी?

(A) राजा भोज

(B) राजा सूर्य सेन

(C) राजा सहिल वर्मन

(D) राजा अजबर सेन

उत्तर: (D) राजा अजबर सेन


Q13.मंडी जिले में 'जंजैहली घाटी' किस गतिविधि के लिए प्रसिद्ध है?

(A) ट्रेकिंग

(B) पैराग्लाइडिंग

(C) माउंटेन बाइकिंग

(D) स्कीइंग

उत्तर: (A) ट्रेकिंग


Q14.मंडी जिले का सबसे प्रमुख लोक साहित्य कौन सा है?

(A) रामायण

(B) महाभारत

(C) बृज भाषा कविताएँ

(D) मंडयाली गीत और कविताएँ

उत्तर: (D) मंडयाली गीत और कविताएँ


Q15.मंडी जिले के 'पंचवक्त्र मंदिर' में किस देवता की पूजा की जाती है?

(A) भगवान विष्णु

(B) भगवान गणेश

(C) भगवान शिव

(D) भगवान राम

उत्तर: (C) भगवान शिव


Q16.मंडी जिले का प्रसिद्ध 'पंचवक्त्र मंदिर' किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) यमुना नदी

(B) सतलुज नदी

(C) ब्यास नदी

(D) रावी नदी

उत्तर: (C) ब्यास नदी


Q17.मंडी जिले के किस गांव में 'शिकारी देवी मंदिर' स्थित है?

(A) कमांडा

(B) कुम्हारसेन

(C) बग्गी

(D) जंजैहली

उत्तर: (D) जंजैहली


Q18.मंडी जिले में किस झील को 'चुहिंड झील' के नाम से भी जाना जाता है?

(A) रीवालसर झील

(B) पराशर झील

(C) सुंदरनगर झील

(D) जलोड़ी झील

उत्तर: (A) रीवालसर झील


Q19.मंडी जिले का 'कुटला धर' पर्वत श्रृंखला किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) ट्रेकिंग और कैम्पिंग

(B) पैराग्लाइडिंग

(C) स्कीइंग

(D) रॉक क्लाइंबिंग

उत्तर: (A) ट्रेकिंग और कैम्पिंग


Q20.मंडी जिले के 'ट्रोट फिशिंग' स्थल कौन से हैं?

(A) पंडोह और बरोट

(B) जंजैहली और सुन्दरनगर

(C) रिवालसर और पराशर

(D) मंडी और करसोग

उत्तर: (A) पंडोह और बरोट


       || इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले || 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.