नमस्कार दोस्तों आपका आपके वेबसाइट पे स्वागत है आज हमने इस पोस्ट पे हिमाचल प्रदेश की सिंचाई और परियोजनाओं से सबंधित महत्पूर्ण प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
हिमाचल प्रदेश की सिंचाई और परियोजनाओं से संबंधित MCQ:-
Q1. हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना कौन सी है?
A) पोंग बांध परियोजना
B) भाखड़ा नांगल परियोजना
C) चौहल सिंचाई परियोजना
D) शाहनेहर सिंचाई परियोजना
उत्तर: A) पोंग बांध परियोजना
Q2.हिमाचल प्रदेश की कौन सी नदी प्रमुख रूप से सिंचाई के लिए उपयोग की जाती है?
A) ब्यास नदी
B) यमुना नदी
C) रावी नदी
D) सतलुज नदी
उत्तर: D) सतलुज नदी
Q3.शाहनेहर सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है?
A) कांगड़ा
B) मंडी
C) हमीरपुर
D) सोलन
उत्तर: A) कांगड़ा
Q4.हिमाचल प्रदेश में सिंचाई के तहत आने वाली अधिकतम भूमि किस क्षेत्र में है?
A) कांगड़ा
B) सिरमौर
C) ऊना
D) मंडी
उत्तर: A) कांगड़ा
Q5.पंडोह बांध का निर्माण किस उद्देश्य से किया गया था?
A) बाढ़ नियंत्रण
B) बिजली उत्पादन
C) सिंचाई
D) मछली पालन
उत्तर: C) सिंचाई
Q6.हिमाचल प्रदेश में सिंचाई हेतु कौन सा तरीका सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है?
A) ड्रिप सिंचाई
B) स्प्रिंकलर सिंचाई
C) नहर आधारित सिंचाई
D) वर्षा जल संचयन
उत्तर: C) नहर आधारित सिंचाई
Q7.हिमाचल प्रदेश की चौहल सिंचाई परियोजना किस नदी पर आधारित है?
A) चिनाब नदी
B) ब्यास नदी
C) रावी नदी
D) सतलुज नदी
उत्तर: B) ब्यास नदी
Q8.पोंग बांध परियोजना किस वर्ष में पूरी हुई थी?
A) 1955
B) 1965
C) 1974
D) 1982
उत्तर: C) 1974
Q9.हिमाचल प्रदेश में कौन सी सिंचाई परियोजना राज्य के दक्षिणी क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधा प्रदान करती है?
A) पोंग बांध
B) नाथपा झाकड़ी परियोजना
C) शाहीहर परियोजना
D) कुटलेहर सिंचाई योजना
उत्तर: D) कुटलेहर सिंचाई योजना
Q10.कुल्लू जिले में किस सिंचाई परियोजना का निर्माण किया गया है?
A) कुल्लू जलाशय परियोजना
B) शोंघटू सिंचाई परियोजना
C) ब्यास परियोजना
D) पार्वती सिंचाई परियोजना
उत्तर: D) पार्वती सिंचाई परियोजना
Q11.हिमाचल प्रदेश में कितने प्रतिशत कृषि योग्य भूमि सिंचाई के तहत आती है?
A) 20%
B) 25%
C) 50%
D) 30%
उत्तर: D) 30%
Q12.नवनिर्मित रेणुका बांध परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) बिजली उत्पादन
B) बाढ़ नियंत्रण
C) सिंचाई
D) जलापूर्ति
उत्तर: D) जलापूर्ति
Q13.कुटलेहर सिंचाई योजना किस जिले में स्थित है?
A) ऊना
B) कांगड़ा
C) बिलासपुर
D) हमीरपुर
उत्तर: D) हमीरपुर
Q14.श्री रेणुका जलाशय परियोजना किस नदी पर आधारित है?
A) सतलुज
B) गिरी
C) यमुना
D) ब्यास
उत्तर: B) गिरी
Q15.हिमाचल प्रदेश में सबसे पुरानी सिंचाई परियोजना कौन सी है?
A) चौहल सिंचाई परियोजना
B) कुटलेहर सिंचाई परियोजना
C) पोंग बांध परियोजना
D) शाहनेहर सिंचाई परियोजना
उत्तर: B) कुटलेहर सिंचाई परियोजना
Q16.पंडोह डैम से पानी की आपूर्ति किस नहर प्रणाली के माध्यम से की जाती है?
A) इंदिरा गांधी नहर
B) भाखड़ा नहर
C) बीबीएमबी नहर
D) ब्यास-सतलुज लिंक नहर
उत्तर: D) ब्यास-सतलुज लिंक नहर
Q17.श्री रेणुका बांध परियोजना किन राज्यों के बीच जल साझा करने के लिए बनाई गई है?
A) हिमाचल प्रदेश और पंजाब
B) हिमाचल प्रदेश और हरियाणा
C) हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड
D) हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर
उत्तर: B) हिमाचल प्रदेश और हरियाणा
Q18.हिमाचल प्रदेश में कितने प्रमुख बांध सिंचाई के लिए जल आपूर्ति करते हैं?
A) 5
B) 3
C) 7
D) 9
उत्तर: A) 5
Q19.हिमाचल प्रदेश में जल संचयन के लिए कौन सी तकनीक सबसे अधिक प्रयोग की जाती है?
A) तालाब और जलाशय
B) भूमिगत जल संचयन
C) वर्षा जल संचयन
D) बांध निर्माण
उत्तर: C) वर्षा जल संचयन
Q20.कुल्लू जिले में किस नदी पर सिंचाई परियोजना चल रही है?
A) ब्यास नदी
B) सतलुज नदी
C) चिनाब नदी
D) रावी नदी
उत्तर: A) ब्यास नदी
|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.