नमस्कार दोस्तों आपका आपके वेबसाइट पे स्वागत है | आज हमने इस पोस्ट पे भारतीय सेना से सबंधित महत्पूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
Q 1. भारतीय सेना के प्रमुख का क्या नाम है?
A) जनरल बिपिन रावत
B) जनरल मनोज मुकुंद नरवने
C) जनरल वीके सिंह
D) जनरल पद्मनाभन
उत्तर: B) जनरल मनोज मुकुंद नरवने
Q2. भारतीय सेना के सम्मानित "महावीर चक्र" को किसने प्राप्त किया था?
A) जनरल बिपिन रावत
B) फ्लाइट लेफ्टिनेंट मिंटो शाह
C) कैप्टन विक्रम बत्रा
D) कैप्टन निखिल शर्मा
उत्तर: C) कैप्टन विक्रम बत्रा
Q3. भारतीय सेना की स्थापना कब हुई थी?
A) 15 अगस्त 1947
B) 1 अक्टूबर 1857
C) 1 जनवरी 1895
D) 26 जनवरी 1950
उत्तर: B) 1 अक्टूबर 1857
Q4. भारतीय सेना के "ध्वज" का रंग क्या है?
A) नीला
B) लाल
C) हरा
D) पीला
उत्तर: B) लाल
Q5. भारतीय सेना के लिए पहला "संविधान" किसने तैयार किया था?
A) सरदार पटेल
B) डॉ. भीमराव अंबेडकर
C) जवाहरलाल नेहरू
D) जनरल के.एम. करियप्पा
उत्तर: B) डॉ. भीमराव अंबेडकर
Q6. भारतीय सेना की राष्ट्रीय ध्वज की ऊंचाई कितनी होती है?
A) 100 फीट
B) 150 फीट
C) 200 फीट
D) 75 फीट
उत्तर: B) 150 फीट
Q7. भारतीय सेना की जॉइनिंग प्रक्रिया के लिए सबसे पहली परीक्षा कौन सी होती है?
A) CDS (Combined Defence Services)
B) NDA (National Defence Academy)
C) TES (Technical Entry Scheme)
D) AFCAT (Air Force Common Admission Test)
उत्तर: B) NDA (National Defence Academy)
Q8. भारत के पहले परमाणु परीक्षण की घटना का नाम क्या था?
A) शेरशाह
B) शांति परमाणु
C) ऑपरेशन शक्ति
D) ऑपरेशन विजय
उत्तर: C) ऑपरेशन शक्ति
Q9. किस भारतीय जनरल को "फील्ड मार्शल" का पद दिया गया था?
A) जनरल के.एम. करियप्पा
B) जनरल एस.एफ.जे. मानेकशॉ
C) जनरल वी.पी. मलिक
D) जनरल शंकर रॉय चौधरी
उत्तर: B) जनरल एस.एफ.जे. मानेकशॉ
Q10. भारतीय सेना का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
A) मुंबई
B) दिल्ली
C) चेन्नई
D) पुणे
उत्तर: B) दिल्ली
Q11. भारतीय सेना के किस दस्ते को "जैसलमेर" में स्थित किया गया है?
A) पैराट्रूपर्स
B) गोरखा रेजिमेंट
C) कुमाऊं रेजिमेंट
D) सिख रेजिमेंट
उत्तर: A) पैराट्रूपर्स
Q12. भारतीय सेना का प्रमुख अभियान "ऑपरेशन विजय" किस युद्ध के दौरान हुआ था?
A) भारत-पाकिस्तान युद्ध 1965
B) कारगिल युद्ध 1999
C) बांगलादेश मुक्ति संग्राम 1971
D) भारतीय चीन युद्ध 1962
उत्तर: B) कारगिल युद्ध 1999
Q13. भारत के कौन से राष्ट्रपति ने भारतीय सेना में "फील्ड मार्शल" की उपाधि दी थी?
A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
C) प्रणब मुखर्जी
D) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
उत्तर: A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Q14. भारतीय सेना की "ऑपरेशन रक्षक" किस वर्ष शुरू हुआ था?
A) 1995
B) 2002
C) 1999
D) 2005
उत्तर: B) 2002
Q15. भारतीय सेना के एकमात्र महिला रेजिमेंट का नाम क्या है?
A) सशस्त्र सेना बालिका रेजिमेंट
B) महिला इन्फैंट्री रेजिमेंट
C) नारी सैनिक रेजिमेंट
D) रेजिमेंट ऑफ मिलिट्री पुलिस (WMP)
उत्तर: D) रेजिमेंट ऑफ मिलिट्री पुलिस (WMP)
Q16. भारत के पहले परमाणु परीक्षण का स्थल क्या था?
A) पोखरण
B) चेरलापल्ली
C) द्रास
D) जेसलमेर
उत्तर: A) पोखरण
Q17. भारतीय सेना का पहला महिला अफसर किसे नियुक्त किया गया था?
A) लेफ्टिनेंट कर्नल सुष्मिता सेन
B) कैप्टन शिखा
C) लेफ्टिनेंट सीमा यादव
D) लेफ्टिनेंट बिनु श्रीवास्तव
उत्तर: C) लेफ्टिनेंट सीमा यादव
Q18. भारतीय सेना के किस रेजिमेंट को "भारत की सबसे पुरानी रेजिमेंट" माना जाता है?
A) सिख रेजिमेंट
B) गोरखा रेजिमेंट
C) मद्रास रेजिमेंट
D) बिहार रेजिमेंट
उत्तर: C) मद्रास रेजिमेंट
Q19. भारतीय सेना के विशेष बल "मक्कल शांति" का मुख्य कार्य क्या है?
A) आतंकवाद से मुकाबला
B) राहत कार्य
C) प्रशिक्षण
D) मेडिकल सहायता
उत्तर: A) आतंकवाद से मुकाबला
Q20. भारतीय सेना की कौन सी प्रमुख सैन्य शिक्षा संस्थान है?
A) भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)
B) नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA)
C) भारतीय सैन्य कॉलेज (IMC)
D) आर्मी मेडिकल कॉलेज
उत्तर: A) भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)
|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.