नमस्कार दोस्तों आपका आपके वेबसाइट पे स्वागत है | आज हमने इस पोस्ट पे भारतीय सेना से सबंधित महत्पूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
Q1.भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ कौन थे?
a) जनरल के. एम. करियप्पा
b) जनरल थिमैया
c) जनरल मानेकशॉ
d) जनरल राय
उत्तर: a) जनरल के. एम. करियप्पा
Q2.भारतीय सेना का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
a) 15 अगस्त
b) 26 जनवरी
c) 15 जनवरी
d) 1 नवंबर
उत्तर: c) 15 जनवरी
Q3.भारतीय सेना के पहले फील्ड मार्शल कौन थे?
a) जनरल के. एम. करियप्पा
b) जनरल मानेकशॉ
c) जनरल थिमैया
d) जनरल सर कार्टर
उत्तर: b) जनरल मानेकशॉ
Q4.भारतीय सेना का प्रतीक चिन्ह (Emblem) क्या है?
a) शेर और घोड़ा
b) शेर और हाथी
c) शेर और बाघ
d) शेर और आसमान
उत्तर: a) शेर और घोड़ा
Q5.भारतीय सेना की "सेंटर" कहाँ स्थित है, जिसे भारतीय सेना के मुख्यालय के रूप में जाना जाता है?
a) दिल्ली
b) पुणे
c) बेंगलुरु
d) चेन्नई
उत्तर: a) दिल्ली
Q6.भारतीय सेना में "जवान" शब्द किसके लिए प्रयुक्त होता है?
a) अधिकारी
b) सैनिक
c) जनरल
d) फील्ड मार्शल
उत्तर: b) सैनिक
Q7.भारतीय सेना के द्वारा आयोजित किया गया "ऑपरेशन विजय" किस युद्ध से संबंधित था?
a) 1965 युद्ध
b) 1971 युद्ध
c) कारगिल युद्ध
d) 1999 युद्ध
उत्तर: b) 1971 युद्ध
Q8.भारतीय सेना की "शोर्य की परेड" (Cavalry Parade) कहां आयोजित होती है?
a) दिल्ली
b) लखनऊ
c) चंडीगढ़
d) जयपुर
उत्तर: a) दिल्ली
Q9.भारतीय सेना के "दक्षिणी कमान" का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
a) पुणे
b) बेंगलुरु
c) चेन्नई
d) कोलकाता
उत्तर: a) पुणे
Q10.भारतीय सेना के "सैन्य ध्वज" (Army Flag) का रंग क्या है?
a) सफेद
b) लाल
c) हरा
d) नीला
उत्तर: b) लाल
Q11.भारतीय सेना के "भारतीय आर्टिलरी" का प्रतीक चिन्ह क्या है?
a) तोप और बुलेट
b) तोप और शेर
c) तोप और कछुआ
d) तोप और विमान
उत्तर: a) तोप और बुलेट
Q12.भारतीय सेना की 'स्ट्राइक कोर' (Strike Corps) की जिम्मेदारी क्या होती है?
a) रक्षा करना
b) दुश्मन के इलाके में घुसना
c) खाद्य आपूर्ति
d) संचार
उत्तर: b) दुश्मन के इलाके में घुसना
Q13.भारतीय सेना का "ऑपरेशन मेघदूत" किस संदर्भ में था?
a) पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध
b) बर्फबारी राहत कार्य
c) कारगिल युद्ध
d) कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ
उत्तर: d) कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ
Q14.भारतीय सेना का प्रमुख "द्रविड़" और "सिंह" किसके लिए प्रसिद्ध हैं?
a) भारतीय वायु सेना
b) भारतीय सेना
c) भारतीय नौसेना
d) भारतीय सैन्य पुलिस
उत्तर: b) भारतीय सेना
Q15.भारतीय सेना की "गोरखा रेजिमेंट" के सैनिक किस देश के नागरिक होते हैं?
a) भारत
b) नेपाल
c) पाकिस्तान
d) बांग्लादेश
उत्तर: b) नेपाल
16. भारतीय सेना के 'ऑपरेशन विजय' के दौरान भारत ने किस देश के खिलाफ संघर्ष किया था?
a) चीन
b) पाकिस्तान
c) श्रीलंका
d) नेपाल
उत्तर: b) पाकिस्तान
17. भारतीय सेना की 'स्नाइपर रेजिमेंट' किसके द्वारा बनाई गई थी?
a) ब्रिटिश साम्राज्य
b) भारतीय सरकार
c) पाकिस्तानी सेना
d) अमेरिकी सेना
उत्तर: a) ब्रिटिश साम्राज्य
18. भारतीय सेना के 'शेर-ए-भारत' पुरस्कार से कौन सम्मानित किया जाता है?
a) युद्ध विजेता
b) सर्वोत्तम सैनिक
c) सर्वोत्तम कमांडर
d) शांति कार्यकर्ता
उत्तर: b) सर्वोत्तम सैनिक
19. भारतीय सेना के किस रेजिमेंट को 'शेर रेजिमेंट' कहा जाता है?
a) बंगलादेश रेजिमेंट
b) राजपूत रेजिमेंट
c) सिख रेजिमेंट
d) नागा रेजिमेंट
उत्तर: b) राजपूत रेजिमेंट
20. भारतीय सेना की "नेशनल डिफेंस अकादमी" कहाँ स्थित है?
a) पुणे
b) दिल्ली
c) लखनऊ
d) खडकवासला (पुणे)
उत्तर: d) खडकवासला (पुणे)
|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.