|| नमस्कार दोस्तों आपका आपके वेबसाइट पे स्वागत है | आज हमने इस पोस्ट पे समान्य ज्ञान के प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | ||
हिमाचल प्रदेश पटवारी अभ्यास पेपर सैट
Q1.निम्नलिखित में से किस देश ने सर्वप्रथम महिलाओ को मताधिकार दिया ?
(A)आइसलैंड (B)अमेरिका
(C)न्यूजीलैंड (D)भारत
उतर (C)न्यूजीलैंड
Q2.गर्मियों में उतर -भारतीय मैदानों में बहने वाली अत्यधिक गर्म एव शुष्क स्थानियो हवाओ को क्या कहते है ?
(A)फिन (B) लू
(C)मिस्ट्रल (D)जेट धारा
उतर (B)लू
Q3.भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है ?
(A)12 जनवरी (B)1 जनवरी
(C)20 जनवरी (D)30 जनवरी
उतर (A)12 जनवरी
Q4.काँगड़ा किले का निर्माण किसने करवाया था ?
(A)संसारचंद (B) सुशर्माचन्द्र
(C)वीरचंद (D) हरिहरचंद
उतर (B)सुशर्माचन्द्र
Q5.किस शासक ने 1527 ई. में मंडी शहर की स्थापना की थी ?
(A)चंदसेन (B) अजबर सेन
(C)कल्याण सेन (D) सेबत सेन
उतर (B) अजबर सेन
Q6.सुकेत राज्य/रियासत का सबसे शक्तिशाली राजा कौन हुआ ?
(A)अजमेर सेन (B) मदन सेन
(C)सुरमा सेन (D)चंदसेन
उतर (B)मदन सेन
Q7.राज्य का सबसे ऊँचा बांध कोनसा है ?
(A)भांखड़ा (B) बस्सी
(C)चमेरा (D) पोंग
उतर (A)भांखड़ा
Q8.जनगणना कितने वर्ष में एक बार की जाती है ?
(A)5 वर्ष (B)15 वर्ष
(C)10 वर्ष (D) प्रतिवर्ष
उतर (C)10 वर्ष
Q9.उस नाभकीय प्रतिकिया को क्या कहते है जिसमे द्रव्यमान ऊर्जा में परिणत हो जाता है ?
(A)ऐड़ो थर्मिक (B) एक्सो थर्मिक
(C)ऐड़ो ऐरजिक (D) एक्सो ऐरजिक
उतर (D)एक्सो ऐरजिक
Q10.रक्त समूह 'O' वाला व्यक्ति किस रक्त समूह के व्यक्तियों से रक्त ले सकता है ?
(A)केवल O (B) केवल A,B
(C)O और AB (D)A,B और O
उतर (A)केवल O
Q11.कौन से मौर्य शासक भद्र बाहु के साथ श्रवण बेल गोला गए थे ?
(A)अशोक (B) बिंदुसार
(C)दशरथ (D) चद्रगुप्त
उतर (D)चद्रगुप्त
Q12.ऐसे घने धसुरी बादलो को क्या कहते है जो वर्षा करते है ?
(A)वर्षा स्तरी मेघ (B) प्रभा मंडल
(C)कपासी मेघ (D) पक्षाभ मेघ
उतर (A)वर्षा स्तरी मेघ
Q13.हिमाचल प्रदेश में किस जिले में धान का सर्वाधिक उत्पादन होता है
(A)शिमला (B)सोलन
(C)काँगड़ा (D)चम्बा
उतर (C)काँगड़ा
Q14.हिमाचल प्रदेश में किस जिले में 'कायस ' वन्यजीव अभ्यारयण अवस्थित है?
(A)चम्बा (B) किनौर
(C)कुल्लू (D)मंडी
उतर(C) कुल्लू
Q15.हिमाचल प्रदेश का राज्य पक्षी है ?
(A)मोनाल (B) तोता
(C)पशिचमी ट्रेगोपन (D) इनमें से कोई नहीं
उतर (C)पशिचमी ट्रेगोपन
Q16.रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी ?
(A)राजा राम मोहन रॉय (B) दयानंद सरस्वती
(C)स्वामी विवेकानंद (D)ईश्वर चंद्र विद्यासागर
उतर (C)स्वामी विवेकानंद
Q17.निम्नलिखित में से क्या एयरोसोल नहीं है ?
(A)कोहरा (B) बादल
(C)धुआँ (D) कीचड़
उतर (D) कीचड़
Q18.हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर देश का सबसे पुराना गोल्फ कोर्स स्थित है ?
(A)अन्नानदाले (B) नलदेरा
(C) भरमौर (D)सोलन
उतर (B)नलदेरा
Q19.लुई पास्चर ने किसकी खोज की ?
(A)पेसलीन (B) पोलियो
(C)रेबीजररोधी टिका (D)इंसुलिन
उतर (C)रेबीजररोधी टिका
Q20.1857 के विद्रोह के समय भारत का वायसरॉय निम्नलिखित में से कौन था ?
(A)लिट्ट्न (B) मिन्टो
(C)डलहौजी (D) कैनिंग
उतर (D)कैनिंग
|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.