नमस्कार दोस्तों आपका आपके वेबसाइट पे स्वागत स्वागत है आज हमने इस पोस्ट पे हिमाचल प्रदेश के रेल से सबंधित महत्पूर्ण प्रश्न साँझा किये है अगर आपको यह पोस्ट अछि लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
हिमाचल प्रदेश रेल से सबन्धित MCQ:-
Q1. हिमाचल प्रदेश में स्थित कौन सा रेलवे स्टेशन UNESCO विश्व धरोहर स्थल में शामिल है?
A) शिमला रेलवे स्टेशन B) कांगड़ा रेलवे स्टेशन C) सोलन रेलवे स्टेशन D) कालका-शिमला रेलवे उत्तर: D) कालका-शिमला रेलवे Q2.कालका-शिमला रेलवे मार्ग की कुल लंबाई कितनी है? A) 55 किमी B) 96 किमी C) 105 किमी D) 118 किमी उत्तर: D) 118 किमी Q3.कालका-शिमला रेलवे मार्ग पर सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन कौन सा है? A) शिमला B) बड़ोग C) धर्मपुर D) सोलन उत्तर: A) शिमला Q4.कालका-शिमला रेलवे मार्ग को किस वर्ष में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता मिली थी? A) 2005 B) 2008 C) 2010 D) 2012 उत्तर: B) 2008 Q5.हिमाचल प्रदेश में कौन सा रेलवे ट्रैक नैरो गेज पर है? A) कालका-शिमला रेलवे B) पठानकोट-जोगिंदर नगर रेलवे C) चंडीगढ़-मनाली रेलवे D) बिलासपुर-लेह रेलवे उत्तर: A) कालका-शिमला रेलवे Q6.पठानकोट-जोगिंदर नगर रेलवे मार्ग की लंबाई कितनी है? A) 100 किमी B) 150 किमी C) 164 किमी D) 210 किमी उत्तर: C) 164 किमी Q7.हिमाचल प्रदेश के किस रेलवे स्टेशन को “गेटवे टू हिमाचल” कहा जाता है? A) शिमला B) पठानकोट C) कांगड़ा D) कालका उत्तर: D) कालका Q8.पठानकोट-जोगिंदर नगर रेलवे लाइन का सबसे प्रमुख पर्यटक आकर्षण कौन सा है? A) बड़ोग टनल B) ज्वालामुखी रोड C) बैजनाथ पपरोला D) शिमला टॉय ट्रेन उत्तर: C) बैजनाथ पपरोला Q9.कांगड़ा घाटी रेलवे लाइन का निर्माण किस वर्ष पूरा हुआ था? A) 1915 B) 1929 C) 1932 D) 1945 उत्तर: B) 1929 Q10.कालका-शिमला रेलवे मार्ग पर कुल कितने टनल (सुरंग) हैं? A) 83 B) 96 C) 103 D) 108 उत्तर: D) 108 Q11.कालका-शिमला रेलवे लाइन पर कौन सा स्टेशन सबसे लंबी सुरंग के लिए प्रसिद्ध है? A) शिमला B) कालका C) बड़ोग D) सोलन उत्तर: C) बड़ोग Q12.कांगड़ा घाटी रेलवे लाइन का निर्माण किस वर्ष शुरू हुआ था? A) 1912 B) 1925 C) 1929 D) 1932 उत्तर: B) 1925 Q13.कालका-शिमला रेलवे लाइन की कुल ऊंचाई वृद्धि कितनी है? A) 1,200 मीटर B) 1,500 मीटर C) 1,800 मीटर D) 2,100 मीटर उत्तर: C) 1,800 मीटर Q14.हिमाचल प्रदेश में कौन सी रेलवे लाइन नैरो गेज पर चलती है? A) कालका-शिमला रेलवे B) कांगड़ा घाटी रेलवे C) पठानकोट-जोगिंदर नगर रेलवे D) इनमें से सभी उत्तर: D) इनमें से सभी Q15.कालका-शिमला रेलवे लाइन का सबसे पुराना लोकोमोटिव कौन सा है? A) KC 520 B) KC 623 C) KC 305 D) KC 204 उत्तर: A) KC 520 Q16.कांगड़ा घाटी रेलवे लाइन का अंतिम स्टेशन कौन सा है? A) जोगिंदर नगर B) पठानकोट C) पालमपुर D) धर्मशाला उत्तर: A) जोगिंदर नगर Q17.कालका-शिमला रेलवे लाइन के किस स्टेशन पर हेरिटेज म्यूजियम स्थित है? A) कालका B) शिमला C) बड़ोग D) धरमपुर उत्तर: C) बड़ोग Q18.हिमाचल प्रदेश की किस रेलवे लाइन को ‘टॉय ट्रेन’ के नाम से भी जाना जाता है? A) कांगड़ा घाटी रेलवे B) कालका-शिमला रेलवे C) पठानकोट-जोगिंदर नगर रेलवे D) इनमें से कोई नहीं उत्तर: B) कालका-शिमला रेलवे Q19.पठानकोट-जोगिंदर नगर रेलवे लाइन की कुल कितनी सुरंगें हैं? A) 2 B) 4 C) 6 D) 8 उत्तर: B) 4 Q20.कालका-शिमला रेलवे लाइन पर चलने वाली सबसे प्रसिद्ध ट्रेन कौन सी है? A) हिमालयन क्वीन B) शिमला एक्सप्रेस C) कालका मेल D) शिवालिक एक्सप्रेस उत्तर: D) शिवालिक एक्सप्रेस
|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.