नमस्कार दोस्तों आपका आपके वेबसाइट पे स्वागत है | आज हमने इस पोस्ट पे हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सबंधित महत्पूर्ण प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
सोलन जिला MCQ :-
Q1.पूर्व राजवंशी राज्य बाघल और बघाट किस जिले के भाग थे ?
(A)सिरमौर
(B)शिमला
(C)सोलन
(D)बिलासपूर
उतर :-(C)सोलन
Q2.सोलन जिला कब बना ?
(A)1966 में
(B)1971 में
(C)1972 में
(D)1975 में
उतर :-(C)1972 में
Q3.निम्नलिखित देशी रियासतों में से कोण वर्तमान सोलन जिले का भाग नहीं है ?
(A)मांगल
(B)बेजा
(C)थरोच
(D)बाघल
उतर :-(C)थरोच
Q4.राजा दुर्गा सिंह कहाँ के आखिर शासक थे ?
(A)सुकेत रियासत
(B)चम्बा रियासत
(C)नालागढ़ रियासत
(D)बघाट रियासत
उतर:-(D)बघाट रियासत
Q5.हण्डूर (नालागढ़ ) रियासत की स्थापना किसने की थी ?
(A)वीरचंद
(B)हरिचंद
(C)अजयचद
(D)अचलचंद
उतर :-(C)अजयचंद
Q6.सोलन जिले का लिंग अनुपात 2011 में कितना है ?
(A)884
(B)851
(C)804
(D)898
उतर :-(A)884
Q7.सोलन जिले का क्षेत्रफ़ल कितना है ?
(A)1540 वर्ग किमी,
(B)1936 वर्ग किमी ,
(C)2825 वर्ग किमी,
(D)1118 वर्ग किमी,
उतर :-(B)1936 वर्ग किमी,
Q8.हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर महिला पॉलिटेक्नीकल सस्थान है ?
(A)सोलन
(B)शिमला
(C)कण्डाघाट
(D)हिमरपूर
उतर :-(C)कण्डाघाट
Q9.किस शहर को खुम्भ नगरी के नाम से जाना जाता है ?
(A)सोलन
(B)शिमला
(C)कण्डाघाट
(D)हिमरपूर
उतर :-(A)सोलन
Q10.सोलन में कितनी विधान सभा सीटे है ?
(A)4
(B)5
(C)6
(D)3
उतर :-(B)5
Q11.सोलन जिले की जनसख्या वृद्धि दर 2011 में कितनी थी?
(A)25. 80 %
(B)17. 53 %
(C)15. 21 %
(D)23.48 %
उतर :-(C)15. 21 %
Q12.हण्डूर (नालागढ़) और भागल पूर्व में किस राज्य की जहाँगीर रही है ?
(A)सिरमौर
(B)बिलासपूर
(C)क्योंथल
(D)मंडी
उतर :-(B)बिलासपूर
Q13.महलोग की स्थापना किसने की थी ?
(A)वीरचंद
(B)दुनीचंद
(C)जगत चंद
(D)रामचंद
उतर :-(A)वीरचंद
Q14.कुठार रियासत की स्थापना किसने की थी
(A)वीरचंद
(B)विधिचंद
(C)जयचंद
(D)सूरतचंद
उतर :-(D)सुरतचंद
|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.