नमस्कार दोस्तों आपका आपके वेबसाइट पे स्वागत है | आज हमने इस पोस्ट पे हिमाचल प्रदेश की नाको झील के बारे में बताया है | और इससे सबंधित महत्पूर्ण प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
नाको झील हिमाचल प्रदेश :-
हिमाचल प्रदेश के दुर-दराज जिला किन्नौर की नाको झील के बारे में बताएंगे. जिला के हंगरांग वैली के नाको गांव में स्थित नाको झील जितनी खूबसूरत है उतना ही अपनी गहराई में कई रहस्य छुपाए हुए है.नाको गांव समुद्र तल से 3,661 मीटर की ऊंचाई पर जो कि भारत-चीन सीमा पर स्थित है. यहां हर साल हजारों पर्यटक घूमने पहुंचते हैं. इस गांव की सुंदरता देखते ही बनती है. गांव के बीचों-बीच एक प्राकृतिक झील है जो इस गांव की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करती है.इस झील का इतिहास हजारों साल पहले गुरु पद्म संभव से जुड़ा हुआ है. गुरु पद्म संभव जो नालंदा विश्वविद्यालय में तांत्रिक विद्या के अध्यापन का कार्य करते थे, जब नालंदा विश्वविद्यालय में आग लगी तो पद्म संभव ने आग की लपटों से कुछ एक बोद्ध धर्म की बची हुई पुस्तकों को वहां से सही सलामत निकाला था.
Q1.नाको झील के नाम का एतिहासिक महत्व क्या है? a) अनेक जीवनाशक पौधों के कारण b) आस-पास के गाँव के नाम पर c) पारंपरिक धार्मिक यात्राओं के कारण d) यहां की स्थानीय जनजातियों के नाम पर उत्तर: c) पारंपरिक धार्मिक यात्राओं के कारण
Q2.नाको झील के नाम से संबंधित किस धार्मिक महत्व को दर्शाया जाता है? a) जैन धर्म b) बौद्ध धर्म c) हिंदू धर्म d) सिख धर्म उत्तर: b) बौद्ध धर्म
Q3.नाको झील का निर्माण किस शताब्दी में हुआ था ? a) 8वीं शताब्दी b) 10वीं शताब्दी c) 12वीं शताब्दी d) 15वीं शताब्दी उत्तर: b) 10वीं शताब्दी
Q4.नाको झील किस प्रदेश में स्थित है ? a) उत्तराखंड b) हिमाचल प्रदेश c) राजस्थान d) पंजाब उत्तर: b) हिमाचल प्रदेश
Q5.नाको झील का मुख्य उदेश्य क्या है ? a) पर्याटन और पर्यावरण संरक्षण b) नौलखा व्यापार c) शिकार d) फिशिंग उत्तर: a) पर्याटन और पर्यावरण संरक्षण
Q6.नाको झील किस नदी से जुडी है ? a) यमुना b) ब्यास c) सतलुज d) गंगा उत्तर: c) सतलुज
Q7.नाको झील किस महीने जमती है? a) अप्रैल b) मई c) जून d) जुलाई उत्तर: c) जून
Q8.नाको झील किस स्थल से पानी प्राप्त करती है? a) बार्नाला b) नाको गांव c) तशिगंग d) लहौल उत्तर: b) नाको गांव
Q9.नाको झील के पास कौन सी पर्वतीय पशु पाये जाते है? a) भारल b) इबेक c) हांगुल d) लेपर्ड उत्तर: a) भारल
Q10.नाको झील की उचाई कितनी है? a) 3,662 मीटर b) 4,200 मीटर c) 3,662 फीट d) 4,200 फीट उत्तर: a) 3,662 मीटर
Q11.नाको झील कहाँ पर स्थित है? a) किन्नौर जिला b) शिमला जिला c) मंडी जिला d) सिरमौर जिला उत्तर: a) किन्नौर जिला
Q12.नाको झील के पास कौन-कौन से पर्वत हैं? a) धौलाधार b) पिर पंजाल c) शिवालिक d) कुलु उत्तर: b) पिर पंजाल
- || इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.