नमस्कार दोस्तों आपका आपके ही वेबसाइट पे स्वागत है | आज हमने इस पोस्ट पे पानीपत के युद्ध के बारे में बतया है | और इससे सबंधित महत्पूर्ण प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
पानीपत का युद्ध:-
पानीपत का युद्ध अतीत की घटनाओं, सभ्यताओं, संस्कृतियों, युद्धों, शासकों और सामाजिक बदलावों का अध्ययन है।
प्रमुख ऐतिहासिक कालखंड:
1. प्राचीन भारत (Ancient India)
सिन्धु घाटी सभ्यता (2500-1500 ई.पू.): विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक, जिसमें हड़प्पा और मोहनजोदड़ो जैसे शहर थे।
वैदिक काल (1500-600 ई.पू.): आर्यों का आगमन, वेदों की रचना और वर्ण व्यवस्था का विकास।
महाजनपद काल (600-300 ई.पू.): 16 महाजनपदों का उदय, मगध सबसे शक्तिशाली।
मौर्य साम्राज्य (321-185 ई.पू.): चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट अशोक और बौद्ध धर्म का प्रसार।
गुप्त साम्राज्य (319-550 ई.): स्वर्ण युग, कला, विज्ञान और संस्कृति का उत्कर्ष।
2. मध्यकालीन भारत (Medieval India)
दिल्ली सल्तनत (1206-1526): गुलाम वंश, खिलजी, तुगलक, सैयद और लोदी वंश।
मुगल साम्राज्य (1526-1857): बाबर से लेकर औरंगजेब तक मुगल शासकों का भारत पर शासन।
मराठा, सिख और अन्य क्षेत्रीय शक्तियाँ (17वीं-18वीं सदी)।
3. आधुनिक भारत (Modern India)
ब्रिटिश शासन (1757-1947): प्लासी का युद्ध (1757), 1857 की क्रांति, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।
स्वतंत्रता संग्राम (1857-1947): गांधीजी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, कांग्रेस और क्रांतिकारी आंदोलन।
भारत की स्वतंत्रता (15 अगस्त 1947): ब्रिटिश शासन का अंत, भारत और पाकिस्तान का विभाजन।
पानीपत का युद्ध से सबन्धित MCQ :-
Q1.पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष हुई थी?
(a) 1526
(b) 1556
(c) 1761
(d) 1707
उत्तर: (a) 1526
Q2.पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके बीच लड़ी गई थी?
(a) बाबर और इब्राहीम लोदी
(b) अकबर और हेमू
(c) अहमद शाह अब्दाली और मराठा
(d) नादिर शाह और मुग़ल
उत्तर: (b) अकबर और हेमू
Q3.पानीपत की तीसरी लड़ाई का परिणाम क्या हुआ था?
(a) मुगलों की विजय
(b) मराठों की विजय
(c) अहमद शाह अब्दाली की विजय
(d) अंग्रेजों की विजय
उत्तर: (c) अहमद शाह अब्दाली की विजय
Q4.पानीपत की दूसरी लड़ाई में हेमू को किसने पराजित किया था?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) हुमायूं
(d) शाहजहां
उत्तर: (b) अकबर
Q5.पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसे पराजित किया था?
(a) राणा सांगा
(b) इब्राहीम लोदी
(c) सिकंदर लोदी
(d) शेरशाह सूरी
उत्तर: (b) इब्राहीम लोदी
Q6.पानीपत की तीसरी लड़ाई कब लड़ी गई थी?
(a) 1526
(b) 1556
(c) 1761
(d) 1707
उत्तर: (c) 1761
Q7.पानीपत की पहली लड़ाई का ऐतिहासिक महत्व क्या था?
(a) मुगलों का भारत में आगमन
(b) मराठा साम्राज्य का पतन
(c) ब्रिटिश शासन की स्थापना
(d) हुमायूं की पुनर्वापसी
उत्तर: (a) मुगलों का भारत में आगमन
Q8.पानीपत की दूसरी लड़ाई के बाद कौन मुग़ल साम्राज्य का सम्राट बना?
(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) अकबर
(d) शाहजहां
उत्तर: (c) अकबर
Q9.पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर की सेना में कौन सी नई तकनीक का उपयोग किया गया था?
(a) तोपखाना
(b) घुड़सवार सेना
(c) हाथी सेना
(d) नौसेना
उत्तर: (a) तोपखाना
Q10.पानीपत की तीसरी लड़ाई में अहमद शाह अब्दाली ने किस मराठा नेता को हराया था?
(a) बाजीराव
(b) बालाजी बाजीराव
(c) पेशवा माधवराव
(d) सदाशिवराव भाऊ
उत्तर: (d) सदाशिवराव भाऊ
Q11.पानीपत की दूसरी लड़ाई का मुख्य कारण क्या था?
(a) मुगलों और मराठों का संघर्ष
(b) अकबर का हेमू के साथ सत्ता संघर्ष
(c) मुगलों और अफगानों का संघर्ष
(d) अंग्रेजों का भारत में प्रवेश
उत्तर: (b) अकबर का हेमू के साथ सत्ता संघर्ष
Q12.पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर की सेना में किस प्रकार की सेना का अधिक उपयोग किया गया था?
(a) तीरंदाज
(b) हाथी सेना
(c) तोपखाना
(d) पैदल सेना
उत्तर: (c) तोपखाना
Q13.पानीपत की तीसरी लड़ाई में अहमद शाह अब्दाली की सेना में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(a) नजीब-उद-दौला
(b) शुजा-उद-दौला
(c) मीर क़ासिम
(d) हैदर अली
उत्तर: (a) नजीब-उद-दौला
Q14.पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर की सेना का नेतृत्व किसने किया था?
(a) अकबर ने स्वयं
(b) बैरम खान
(c) हुमायूं
(d) मीर बक्शी
उत्तर: (b) बैरम खान
Q15.पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठा सेना का नेतृत्व किसने किया था?
(a) बालाजी बाजीराव
(b) पेशवा माधवराव
(c) सदाशिवराव भाऊ
(d) राघोबा
उत्तर: (c) सदाशिवराव भाऊ
Q16.पानीपत की पहली लड़ाई के बाद बाबर ने कौन सी उपाधि धारण की थी?
(a) गाज़ी
(b) शहंशाह
(c) बादशाह
(d) अमीर
उत्तर: (a) गाज़
Q17.पानीपत की दूसरी लड़ाई के बाद किसने अकबर को दिल्ली का सिंहासन सौंपा?
(a) बैरम खान
(b) हुमायूं
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब
उत्तर: (a) बैरम खान
Q18.पानीपत की पहली लड़ाई के समय भारत में किस वंश का शासन था?
(a) मुग़ल
(b) लोदी
(c) मराठा
(d) मौर्य
उत्तर: (b) लोदी
Q19.पानीपत की तीसरी लड़ाई के बाद मराठा साम्राज्य का क्या हुआ?
(a) समाप्त हो गया
(b) कमजोर हो गया
(c) अधिक शक्तिशाली हो गया
(d) मुगलों के अधीन हो गया
उत्तर: (b) कमजोर हो गया
Q20.पानीपत की दूसरी लड़ाई में हेमू को किस स्थान पर गोली लगी थी?
(a) सिर
(b) छाती
(c) पैर
(d) हाथ
उत्तर: (a) सिर
|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.