February 05, 2025

|| माउंट एवरेस्ट से सबंधित महत्पूर्ण प्रश्न MOUNT AVREST RELATED IMPORTANT MCQ ||

नमस्कार दोस्तों आपका आपके ही वेबसाइट पे स्वागत है आज हमने इस पोस्ट पे माउंट एवरेस्ट के बारे  में बताया है, और इससे सबंधित महत्पूर्ण प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगे तो अपने दोस्तों के साथ  जरूर शेयर करे | 

 

माउंट एवरेस्ट:-

 माउंट एवरेस्ट, विश्व की सबसे ऊँची चोटी है, जो नेपाल और चीन की सीमा पर स्थित है। यह हिमालय पर्वत श्रेणी में है और इसकी ऊँचाई लगभग 8,848 मीटर है। इस चोटी का नाम सागरमाथा (नेपाली में) और चोमोलुङ्मा (तिब्बती में) भी है।माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई आज भी बहुत महत्वपूर्ण है। यात्री इस चोटी को चढ़ने में अपनी दृढ़ इच्छा और अध्यात्मिक अनुभूति का आनंद लेते हैं।

माउंट एव2010 में 13 साल के जॉर्डन रोमेरो (अमेरिका) सबसे कम उम्र में एवरेस्ट फतह करने वाले पर्वतारोही बने।2019 में 381 पर्वतारोहियों को चढ़ाई की अनुमति मिली, जिससे एवरेस्ट पर भीड़ के कारण कई मौतें हुईं।एवरेस्ट हर साल लगभग 4 मिलीमीटर ऊँचा होता जा रहा है क्योंकि यह टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण ऊपर उठ रहा है।


माउंट एवरेस्ट से सबंधित MCQ :-

Q1. माउंट एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है?

a) 8,346 मीटर

b) 8,848 मीटर

c) 9,002 मीटर

d) 7,926 मीटर

उतर: b) 8,848 मीटर

Q2.माउंट एवरेस्ट की पहली चढ़ाई किस वर्ष हुई थी?

a) 1950

b) 1963

c) 1953

d) 1971

उतर : c) 1953

Q3.माउंट एवरेस्ट की चोटी पर कौन-कौन से दो देश मिलते हैं?

a) नेपाल और भारत

b) नेपाल और चीन

c) भारत और तिब्बत

d) भारत और बांग्लादेश

उतर: b) नेपाल और चीन

Q4.माउंट एवरेस्ट को किस नाम से भी जाना जाता है?

a) कैलाश पर्वत
b) धौलगिरी
c) सागरमाथा
d) कांचनजंगा

उतर: c) सागरमाथा

Q5.किस ग्रह पर माउंट एवरेस्ट के समान ऊँचाई नहीं है?

a) वृहस्पति

b) शनि

c) उर्वरक

d) मंगल

उतर: a) वृहस्पति

Q6. माउंट एवरेस्ट किस समुद्री श्रेणी में स्थित है?

a) हिमालय

b) अल्पसमुद्र

c) प्रशांत महासागर

d) विंध्य

उतर: a) हिमालय

Q7. माउंट एवरेस्ट के प्रवर्तक कौन थे?

a) एडमंड हिलेरी
b) टेन्जिंग नोर्गे
c) जॉर्ज एवरेस्ट
d) गोर्गी मल्कन

उतर: c) जॉर्ज एवरेस्ट

Q8. माउंट एवरेस्ट के चढ़ाई का आरंभ किस शहर से किया जाता है?

a) काठमांडू
b) लुकला
c) दार्जिलिंग
d) लासा

उतर: b) लुकला

Q9.माउंट एवरेस्ट की पहली चढ़ाई किस टीम द्वारा सफलतापूर्वक की गई थी?

a) भारतीय

b) अमेरिकी

c) ब्रिटिश

d) नेपाली

उतर: c) ब्रिटिश

Q10.माउंट एवरेस्ट की पहली महिला चढ़ाई किस वर्ष हुई थी?

a) 1975

b) 1983

c) 1990

d) 2000

उतर: b) 1983

Q11. माउंट एवरेस्ट का क्या अर्थ है?

a) ऊँचा पर्वत

b) सबसे ऊँचा पर्वत

c) धरती की छत

d) ब्रह्मांड का केंद्र

उतर: b) सबसे ऊँचा पर्वत

Q12.माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है?

a) नेपाल b) भारत c) चीन d) भूटान

उतर: a) नेपाल

Q13.माउंट एवरेस्ट की चोटी पर किस भाषा में "सागरमाथा" नाम से जाना जाता है?

a) नेपाली b) तिब्बती c) हिन्दी d) अंग्रेज़ी

उतर: a) नेपाली

Q14.माउंट एवरेस्ट की चोटी किस देश में स्थित है?

a) नेपाल b) भारत c) चीन d) भूटान

उतर: c) चीन

Q15.माउंट एवरेस्ट को किस वर्ष में ब्रिटिश जिज्ञासु जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर नामित किया गया था?

a) 1841

b) 1865

c) 1953

d) 1975


उतर: b) 1865

Q16.माउंट एवरेस्ट की चोटी तक पहुँचने के लिए एक यात्री कितने वर्ष का होना आवश्यक है?
a) कम से कम 18 वर्ष
b) कम से कम 21 वर्ष c) कम से कम 16 वर्ष d) कोई निर्धारित आयुसीमा नहीं है

उतर: b) कम से कम 21 वर्ष

Q17.माउंट एवरेस्ट की पहली चढ़ाई के दौरान कितने यात्री शामिल थे?
a) तीन
b) चार c) पाँच d) दो
उतर: a) तीन

Q18.माउंट एवरेस्ट पर सबसे बड़ा खतरा क्या है?
a) बर्फ
b) गर्मी c) चढ़ाई की ऊँचाई d) ओक्सीजन की कमी
उतर: d) ओक्सीजन की कमी

Q19.माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की शुरूआत किस दिन होती है?
a) शनिवार
b) सोमवार c) बुधवार d) शुक्रवार
उतर: c) बुधवार

Q20.माउंट एवरेस्ट का उच्चतम बिंदु किस तारिक को अपनाता है?
a) सिर आइसा नोर्गे
b) सिर एडमंड हिलेरी c) सिर टेन्जिंग नोर्गे d) सिर जॉर्ज एवरेस्ट
उतर: a) सिर आइसा नोर्गे


|| इसी तरह की पोस्ट पाने के हमे फॉलो करना न भूले ||

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.