नमस्कार दोस्तों आपका आपके ही वेबसाइट पे स्वागत है | आज हमने इस पोस्ट पे हिमाचल प्रदेश के महत्पूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे|
HIMACHAL PARDESH GENERAL KNOWLDGE :-
प्रश्न 1: हिमाचल प्रदेश का कौन सा जिला चाय उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
A) कांगड़ा
B) शिमला
C) मंडी
D) सोलन
उत्तर: A) कांगड़ा
प्रश्न 2: हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?
A) शांता कुमार
B) वीरभद्र सिंह
C) यशवंत सिंह परमार
D) प्रेम कुमार धूमल
उत्तर: C) यशवंत सिंह परमार
प्रश्न 3: हिमाचल प्रदेश का कौन सा नगर ‘सिलिकॉन वैली ऑफ हिमाचल’ के नाम से जाना जाता है?
A) मंडी
B) सोलन
C) हमीरपुर
D) ऊना
उत्तर: C) हमीरपुर
प्रश्न 4: कौन सा मठ धर्मशाला में स्थित है और तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का निवास स्थान है?
A) नलंदा मठ
B) तवांग मठ
C) बौद्ध मठ
D) नामग्याल मठ
उत्तर: D) नामग्याल मठ
प्रश्न 5: हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले को ‘छोटा काशी’ कहा जाता है?
A) कांगड़ा
B) मंडी
C) चंबा
D) कुल्लू
उत्तर: B) मंडी
प्रश्न 6: रोहतांग दर्रा कौन से दो स्थानों को जोड़ता है?
A) शिमला और मनाली
B) कुल्लू और मनाली
C) मनाली और लेह
D) किन्नौर और लाहौल
उत्तर: C) मनाली और लेह
प्रश्न 7: हिमाचल प्रदेश के किस जिले में अटल सुरंग स्थित है?
A) कुल्लू
B) कांगड़ा
C) लाहौल और स्पीति
D) मंडी
उत्तर: C) लाहौल और स्पीति
प्रश्न 8: ‘मंडी शिवरात्रि मेला’ किस नदी के किनारे आयोजित होता है?
A) रावी
B) ब्यास
C) सतलुज
D) चिनाब
उत्तर: B) ब्यास
प्रश्न 9: हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र को ‘सेबों की घाटी’ के नाम से जाना जाता है?
A) शिमला
B) किन्नौर
C) सोलन
D) कुल्लू
उत्तर: B) किन्नौर
प्रश्न 10: हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन सी है?
A) गोबिंद सागर
B) रेणुका झील
C) पोंग डैम झील
D) चंद्रताल झील
उत्तर: A) गोबिंद सागर
प्रश्न 11: हिमाचल प्रदेश में कौन सा हवाई अड्डा स्थित है?
A) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
B) भुंतर हवाई अड्डा
C) छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
D) नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डा
उत्तर: B) भुंतर हवाई अड्डा
प्रश्न 12: हिमाचल प्रदेश के किस शहर को 'रिवालसर' के नाम से भी जाना जाता है?
A) कांगड़ा
B) मंडी
C) कुल्लू
D) धर्मशाला
उत्तर: B) मंडी
प्रश्न 3: हिमाचल प्रदेश का कौन सा क्षेत्र 'लैंड ऑफ गॉड्स' के नाम से प्रसिद्ध है?
A) शिमला
B) कांगड़ा
C) कुल्लू
D) सोलन
उत्तर: C) कुल्लू
प्रश्न 4: हिमाचल प्रदेश के किस जिले में 'तत्तापानी' स्थित है, जो अपने गर्म पानी के झरनों के लिए प्रसिद्ध है?
A) शिमला
B) सोलन
C) मंडी
D) किन्नौर
उत्तर: A) शिमला
प्रश्न 5: हिमाचल प्रदेश का कौन सा किला महाभारत काल का माना जाता है?
A) नाहन किला
B) कांगड़ा किला
C) रघुनाथ किला
D) सुजानपुर किला
उत्तर: B) कांगड़ा किला
प्रश्न 6: हिमाचल प्रदेश के किस जिले में 'चायल' स्थित है?
A) सोलन
B) किन्नौर
C) कांगड़ा
D) मंडी
उत्तर: A) सोलन
प्रश्न 7: हिमाचल प्रदेश के किस शहर को 'मिनी स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया' कहा जाता है?
A) मनाली
B) शिमला
C) डलहौजी
D) खजियार
उत्तर: D) खजियार
प्रश्न 8: हिमाचल प्रदेश के किस जिले में 'स्पीति वैली' स्थित है?
A) किन्नौर
B) लाहौल और स्पीति
C) मंडी
D) सोलन
उत्तर: B) लाहौल और स्पीति
प्रश्न 9: हिमाचल प्रदेश का कौन सा मठ 'की मठ' के नाम से जाना जाता है?
A) नामग्याल मठ
B) तवांग मठ
C) द्रुक्पा मठ
D) की मठ
उत्तर: D) की मठ
प्रश्न 10: हिमाचल प्रदेश के किस जिले में 'रेणुका झील' स्थित है?
A) सिरमौर
B) मंडी
C) कुल्लू
D) कांगड़ा
उत्तर: A) सिरमौर
|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.