November 12, 2024

हिमाचल प्रदेश की गोविंद सागर झील से संबंधित कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न || HP GK RELATED TO GOVIND SAGER JHIL MCQ ||

 नम्स्कार दोस्तों आप सबका आपके ही वेबसाइट पे स्वागत है आज इस पोस्ट पे हमने हिमाचल प्रदेश की  गोविंद सागर झील   के बारे मे  बताया है | और इससे  संबंधित  महत्वपूर्ण प्रश्न सांझा किये है |  यदि आपको यह पोस्ट अच्छी  लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें 


हिमाचल प्रदेश की गोविंद सागर झील :-

गोविन्द सागर हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृतिम झील है | यह झील बिलासपूर जिले में सतलुज नदी पर बनी है | इस झील की लम्बाई 90 किमी. है | गोविंद सागर झील हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित एक मानव-निर्मित जलाशय है, जो सतलुज नदी पर भाखड़ा बांध के निर्माण से बनी है। इसका नाम सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी के सम्मान में रखा गया है।

क्षेत्रफल: यह झील लगभग 170 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है, जो इसे भारत की सबसे बड़ी मानव-निर्मित झीलों में से एक बनाती है।

गहराई: झील की अधिकतम गहराई लगभग 163 मीटर है।

पर्यटन और जल क्रीड़ा: गोविंद सागर झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता और जल क्रीड़ा गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ तैराकी, सर्फिंग, रोइंग, कैनोइंग, वाटर-स्कीइंग, कयाकिंग और व्हाइट वाटर रिवर राफ्टिंग जैसी गतिविधियाँ की जा सकती हैं

अक्टूबर 2024 में, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गोविंद सागर झील में जल क्रीड़ा गतिविधियों का शुभारंभ किया, जिसमें क्रूज, जेट स्की और शिकारा जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।


गोविन्द सागर झील से सबंधित MCQ:-

प्रश्न 1: गोविंद सागर झील किस नदी पर बनाई गई है?

A) यमुना

B) ब्यास

C) सतलुज

D) रावी

उत्तर: C) सतलुज


प्रश्न 2: गोविंद सागर झील किस बांध के निर्माण से बनी है?

A) तिहरी बांध

B) भाखड़ा बांध

C) नागार्जुन सागर बांध

D) इंदिरा सागर बांध

उत्तर: B) भाखड़ा बांध


प्रश्न 3: गोविंद सागर झील का नाम किसके सम्मान में रखा गया है?

A) गुरु नानक देव

B) गुरु अर्जन देव

C) गुरु गोविंद सिंह

D) गुरु तेग बहादुर

उत्तर: C) गुरु गोविंद सिंह


प्रश्न 4: गोविंद सागर झील का क्षेत्रफल कितना है?

A) 100 वर्ग किलोमीटर

B) 170 वर्ग किलोमीटर

C) 200 वर्ग किलोमीटर

D) 250 वर्ग किलोमीटर


उत्तर: B) 170 वर्ग किलोमीटर


प्रश्न 5: गोविंद सागर झील किस राज्य में स्थित है?

A) उत्तराखंड

B) पंजाब

C) हिमाचल प्रदेश

D) हरियाणा


उत्तर: C) हिमाचल प्रदेश


प्रश्न 6: गोविंद सागर झील में किस प्रकार की जल क्रीड़ा गतिविधियाँ की जाती हैं?

A) स्कीइंग

B) कैनोइंग

C) कयाकिंग

D) उपरोक्त सभी

उत्तर: D) उपरोक्त सभी


प्रश्न 7: गोविंद सागर झील की अधिकतम गहराई लगभग कितनी है?

A) 100 मीटर

B) 120 मीटर

C) 163 मीटर

D) 200 मीटर

उत्तर: C) 163 मीटर


प्रश्न 8: गोविंद सागर झील का मुख्य उद्देश्य क्या है?

A) सिंचाई

B) जल विद्युत उत्पादन

C) पेयजल आपूर्ति

D) उपरोक्त सभी

उत्तर: D) उपरोक्त सभी


प्रश्न 9: गोविंद सागर झील में किस वर्ष में जल क्रीड़ा गतिविधियों का उद्घाटन किया गया?

A) 2021

B) 2022

C) 2023

D) 2024

उत्तर: D) 2024


प्रश्न 10: गोविंद सागर झील में विदेशी पक्षियों की पहचान और गिनती किस वर्ष में पहली बार की गई?

A) 2020

B) 2021

C) 2022

D) 2023

उत्तर: D) 2023


प्रश्न 11: गोविंद सागर झील का निकटतम रेलवे स्टेशन कौन सा है?

A) बिलासपुर

B) मंडी

C) किरतपुर साहिब

D) नालागढ़

उत्तर: C) किरतपुर साहिब


प्रश्न 12: गोविंद सागर झील किस प्रकार की झील है?

A) प्राकृतिक

B) मानव निर्मित

C) कृत्रिम

D) झरना झील

उत्तर: B) मानव निर्मित


प्रश्न 13: गोविंद सागर झील के निकट कौन-सा प्रमुख पर्यटन स्थल है?

A) चंबा

B) धर्मशाला

C) नैना देवी मंदिर

D) ज्वालामुखी मंदिर

उत्तर: C) नैना देवी मंदिर


प्रश्न 14: गोविंद सागर झील के निर्माण के दौरान कौन सी नदी बाधित की गई थी?

A) गंगा

B) यमुना

C) सतलुज

D) रावी

उत्तर: C) सतलुज


प्रश्न 15: गोविंद सागर झील का सबसे बड़ा जल क्रीड़ा केंद्र किस स्थान पर स्थित है?

A) लुहणू

B) कोटला

C) सुकेत

D) घुमारवीं


उत्तर: A) लुहणू


प्रश्न 16: गोविंद सागर झील में शुरू किए गए प्रमुख जल क्रीड़ा गतिविधियों में कौन सा शामिल नहीं है?

A) जेट स्की

B) शिकारा

C) स्कूबा डाइविंग

D) क्रूज राइड


उत्तर: C) स्कूबा डाइविंग


प्रश्न 17: गोविंद सागर झील का प्रशासनिक नियंत्रण किसके अधीन है?

A) हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग

B) भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB)

C) केंद्रीय जल आयोग

D) भारतीय सेना


उत्तर: B) भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB)


प्रश्न 18: गोविंद सागर झील का प्रमुख आकर्षण क्या है?

A) चट्टान संरचनाएँ

B) ऐतिहासिक किले

C) जल क्रीड़ा गतिविधियाँ

D) घाटियाँ और बर्फ से ढकी चोटियाँ


उत्तर: C) जल क्रीड़ा गतिविधियाँ



प्रश्न 19: गोविंद सागर झील का निर्माण किस वर्ष पूरा हुआ था?

A) 1953

B) 1963

C) 1973

D) 1983

उत्तर: B) 1963


प्रश्न 20: गोविंद सागर झील की लंबाई कितनी है?

A) 56 किलोमीटर

B) 90 किलोमीटर

C) 45 किलोमीटर

D) 65 किलोमीटर

उत्तर: A) 90 किलोमीटर


|| दोस्तों इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना ना भूले धन्यवाद ||


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.