November 11, 2024

हिमाचल प्रदेश की चंद्रभागा नदी से संबंधित कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न || HP GK RELATED TO CHANDERBHAGA NDI MCQ ||

नम्स्कार दोस्तों आप सबका आपके ही वेबसाइट पे स्वागत है आज इस पोस्ट पे हमने हिमाचल प्रदेश की चंद्रभागा नदी  के बारे मे  बताया है | और इससे  संबंधित  महत्वपूर्ण प्रश्न सांझा किये है |  यदि आपको यह पोस्ट अच्छी  लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें 


हिमाचल प्रदेश की चंद्रभागा नदी (जिसे चेनाब नदी भी कहा जाता है):-

  चंद्रभागा (चेनाब) नदी का निर्माण दो नदियों, चंद्र और भागा, के संगम से होता है। यह प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में घटित होती है। यहाँ चंद्र और भागा नदियों के मिलने से चंद्रभागा नदी का निर्माण होता है, जिसे बाद में चेनाब के नाम से जाना जाता है।

चंद्र नदी: यह नदी हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में बारालाचा दर्रे के पास से निकलती है। यह नदी उत्तर दिशा में बहती है और घाटी के कुछ हिस्सों से होकर गुजरती है।

भागा नदी: यह भी बारालाचा दर्रे के पास से ही निकलती है, लेकिन इसका बहाव दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर होता है।

संगम स्थल: हिमाचल प्रदेश के तांडी गाँव के पास चंद्र और भागा नदियाँ मिलती हैं। इस संगम के बाद नदी को चंद्रभागा कहा जाता है।

चेनाब नाम: जब चंद्रभागा नदी हिमाचल प्रदेश से बाहर निकलकर जम्मू और कश्मीर में प्रवेश करती है, तो इसे चेनाब नदी के नाम से जाना जाता है। यह नदी बाद में पाकिस्तान में जाकर सिंधु नदी में मिल जाती है।


चंद्रभागा नदी (चेनाब नदी ) से सबंधित MCQ :-


प्रश्न 1: चंद्रभागा नदी (चेनाब नदी) का उद्गम स्थल किस स्थान पर है?

(a) रोहतांग दर्रा

(b) बारालाचा दर्रा

(c) कुंज़ुम दर्रा

(d) शिपकी ला दर्रा

उत्तर: (b) बारालाचा दर्रा


प्रश्न 2: चंद्रभागा नदी हिमाचल प्रदेश के किस जिले से होकर बहती है?

(a) लाहौल-स्पीति

(b) किन्नौर

(c) मंडी

(d) शिमला

उत्तर: (a) लाहौल-स्पीति


प्रश्न 3: चंद्रभागा नदी (चेनाब) किस नदी में जाकर मिलती है?

(a) सिंधु नदी

(b) सतलुज नदी

(c) यमुना नदी

(d) रावी नदी

उत्तर: (a) सिंधु नदी


प्रश्न 4 :भागा नदी किस स्थान पर जास्कर नदी से मिलती है ?

(a)टांडी 

(b)काजा 

(c)दारचा 

(d)केलांग 

उत्तर :-(c)दारचा 


प्रश्न 5 : चंद्रभागा (चेनाब) नदी किस प्रमुख जलविद्युत परियोजना से जुड़ी है?

(a) पार्वती परियोजना

(b) भाखड़ा नांगल परियोजना

(c) किशनगंगा परियोजना

(d) बागलीहार परियोजना

उत्तर: (d) बागलीहार परियोजना


प्रश्न 5: चंद्रभागा नदी का नाम चेनाब किस कारण से पड़ा?

(a) चंद्र और भागा नदियों के संगम के बाद

(b) इसका नाम एक प्राचीन राजा के नाम पर पड़ा

(c) इसे एक धार्मिक नाम दिया गया

(d) इसका नाम इसके बहाव की दिशा के कारण रखा गया

उत्तर: (a) चंद्र और भागा नदियों के संगम के बाद


प्रश्न 6: चंद्रभागा नदी किस राज्य के साथ हिमाचल प्रदेश की सीमा से होकर गुजरती है?

(a) जम्मू और कश्मीर

(b) उत्तराखंड

(c) पंजाब

(d) हरियाणा

उत्तर: (a) जम्मू और कश्मीर


प्रश्न 7: चंद्रभागा (चेनाब) नदी का प्राचीन नाम क्या था?

(a) सरस्वती

(b) अस्किनी

(c) वितस्ता

(d) इरावती

उत्तर: (b) अस्किनी



प्रश्न 8: चंद्रभागा नदी (चेनाब) किस हिमालयी क्षेत्र से बहती है?

(a) पीर पंजाल

(b) शिवालिक

(c) धौलाधार

(d) जास्कर

उत्तर: (a) पीर पंजाल


प्रश्न 9: चंद्र और भागा नदियाँ किस स्थान पर मिलकर चंद्रभागा नदी का निर्माण करती हैं?

(a) तांडी

(b) केलांग

(c) काजा

(d) स्पीति

उत्तर: (a) तांडी


प्रश्न 10: चंद्रभागा नदी किन दो नदियों के संगम से बनती है?

(a) रावी और ब्यास

(b) चंद्र और भागा

(c) यमुना और घग्गर

(d) सतलुज और सिंधु

उत्तर: (b) चंद्र और भागा


श्न 11: चंद्रभागा नदी (चेनाब) के किनारे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कौन-सा है?

(a) मणिकर्ण

(b) त्रिलोकीनाथ मंदिर

(c) बैजनाथ मंदिर

(d) ज्वालामुखी मंदिर

उत्तर: (b) त्रिलोकीनाथ मंदिर


प्रश्न 12: चंद्रभागा (चेनाब) नदी किन दो प्रमुख हिमालयी दर्रों के बीच बहती है?

(a) रोहतांग और बारालाचा

(b) कुंज़ुम और शिपकी ला

(c) जोजिला और नाथुला

(d) माना और लिपुलेख

उत्तर: (a) रोहतांग और बारालाचा


प्रश्न 13: चंद्रभागा (चेनाब) नदी के किनारे बसे लाहौल-स्पीति जिले का प्रमुख व्यवसाय क्या है?

(a) पर्यटन

(b) फल उत्पादन

(c) पशुपालन और बुनाई

(d) मत्स्य पालन

उत्तर: (c) पशुपालन और बुनाई


प्रश्न 14: चंद्रभागा (चेनाब) नदी के जल का उपयोग भारत और पाकिस्तान के बीच किस समझौते के तहत होता है?

(a) शिमला समझौता

(b) जल समझौता

(c) सिंधु जल संधि

(d) ताशकंद समझौता

उत्तर: (c) सिंधु जल संधि


प्रश्न 15: चंद्रभागा (चेनाब) नदी किस प्रकार की घाटी से होकर बहती है?

(a) U-आकार की घाटी

(b) V-आकार की घाटी

(c) अर्धचंद्राकार घाटी

(d) खड़ी घाटी

उत्तर: (b) V-आकार की घाटी


प्रश्न 16: चंद्रभागा नदी के संगम स्थल, तांडी, से कितनी ऊंचाई पर स्थित है?

(a) 2,286 मीटर

(b) 3,050 मीटर

(c) 1,500 मीटर

(d) 2,500 मीटर

उत्तर: (a) 2,286 मीटर


प्रश्न 17: चंद्रभागा (चेनाब) नदी का सबसे बड़ा जलाशय कौन-सा है?

(a) पोंग बांध

(b) सलाल जलाशय

(c) भाखड़ा बांध

(d) रंजीत सागर जलाशय

उत्तर: (b) सलाल जलाशय


प्रश्न 18: चंद्रभागा (चेनाब) नदी का भारत-पाकिस्तान सिंधु जल संधि के तहत कौन-सा हिस्सा पाकिस्तान को आवंटित किया गया है?

(a) 30%

(b) 50%

(c) 75%

(d) 100%

उत्तर: (d) 100%


प्रश्न 19: चंद्रभागा (चेनाब) नदी पर कौन-सा बांध प्रमुख है?

(a) सलाल बांध

(b) तिहरी बांध

(c) नाथपा झाकड़ी बांध

(d) भाखड़ा बांध

उत्तर: (a) सलाल बांध


प्रश्न 20: चंद्रभागा (चेनाब) नदी का भारत में सबसे ऊँचा जलप्रपात (waterfall) कहाँ स्थित है?

(a) तांडी

(b) बारालाचा ला

(c) केलांग

(d) रोहतांग पास

उत्तर: (a) तांडी


दोस्तों इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना ना भूले धन्यवाद ||


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.