November 09, 2024

हिमाचल प्रदेश की गिरी नदी से संबंधित कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न || HP GK RELATED TO GIRI NDI MCQ ||

नम्स्कार दोस्तों आप सबका आपके ही वेबसाइट पे स्वागत है आज इस पोस्ट पे हमने हिमाचल प्रदेश की गिरी नदी से  संबंधित  महत्वपूर्ण प्रश्न सांझा किये है |   यदि आपको यह पोस्ट अच्छी  लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें 


 प्रश्न 1: गिरी नदी किस जिले से उत्पन्न होती है?

A) शिमला

B) सिरमौर

C) कांगड़ा

D) कुल्लू


उत्तर: B) सिरमौर


प्रश्न 2: गिरी नदी का संगम किस नदी के साथ होता है?

A) ब्यास नदी

B) चिनाब नदी

C) यमुना नदी

D) रावी नदी


उत्तर: C) यमुना नदी


प्रश्न 3: गिरी नदी को हिमाचल प्रदेश में किस नाम से भी जाना जाता है?

A) पवित्र नदी

B) गिरि गंगा

C) हिम गंगा

D) देव नदी


उत्तर: B) गिरि गंगा


प्रश्न 4: हिमाचल प्रदेश में गिरी नदी का उपयोग किस मुख्य उद्देश्य के लिए किया जाता है?

A) पनबिजली उत्पादन

B) जल आपूर्ति

C) सिंचाई

D) मछली पालन


उत्तर: B) जल आपूर्ति


प्रश्न 5: गिरी नदी परियोजना किस जिले की जल आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण है?

A) सोलन

B) मंडी

C) शिमला

D) बिलासपुर


उत्तर: C) शिमला


प्रश्न 6: गिरी नदी का स्रोत किस स्थान से है?

A) चूड़धार पर्वत

B) रोहतांग दर्रा

C) धौलाधार पर्वत

D) पीर पंजाल


उत्तर: A) चूड़धार पर्वत


प्रश्न 7: गिरी नदी हिमाचल प्रदेश की किस प्रमुख नदी की सहायक नदी है?

A) रावी नदी

B) ब्यास नदी

C) यमुना नदी

D) सतलुज नदी


उत्तर: C) यमुना नदी


प्रश्न 8: गिरी नदी के किनारे कौन सा शहर स्थित है?

A) नाहन

B) शिमला

C) मंडी

D) सोलन


उत्तर: A) नाहन


प्रश्न 9: गिरी नदी से कौन सा प्रमुख जल परियोजना संबंधित है?

A) भाखड़ा नांगल परियोजना

B) गिरी जलापूर्ति योजना

C) कोल बांध परियोजना

D) चमेरा परियोजना


उत्तर: B) गिरी जलापूर्ति योजना


प्रश्न 10: गिरी नदी का प्रवाह मुख्य रूप से किस दिशा में होता है?

A) उत्तर से दक्षिण

B) पूर्व से पश्चिम

C) पश्चिम से पूर्व

D) दक्षिण से उत्तर


उत्तर: C) पश्चिम से पूर्व


प्रश्न 11: गिरी नदी का संगम किस स्थान पर यमुना नदी से होता है?

A) पांवटा साहिब

B) हरिद्वार

C) देहरादून

D) हाटी


उत्तर: A) पांवटा साहिब


प्रश्न 12: गिरी नदी के किनारे कौन सा प्रसिद्ध झील स्थित है?

A) गोविंद सागर

B) रेणुका झील

C) सूरजताल

D) खजियार झील


उत्तर: B) रेणुका झील


प्रश्न 13: गिरी नदी किस झील से संबंधित है?

A) गोविंद सागर झील

B) रेणुका झील

C) पौंग झील

D) सूरजताल झील


उत्तर: B) रेणुका झील


प्रश्न 14: गिरी जलापूर्ति योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?

A) 1960

B) 1980

C) 1990

D) 2000


उत्तर: C) 1990


प्रश्न 15 :गिरी नदी किस चोटी से निकलती है ?

A)कुपर चोटी 

B)सोलांग चोटी 

C)हनुमान टिब्बा 

D)शिल्ला चोटी 

उत्तर :A )कुपर चोटी 


प्रश्न 16 :'रेणुका बांध' किस नदी पर प्रस्तावित है ?

A)गिरी 

B)टोन्स 

C)पब्बर 

D)रेणुका  

उत्तर :A )गिरी 


दोस्तों इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना ना भूले धन्यवाद ||


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.