November 13, 2024

हिमाचल प्रदेश की पोंग झील से संबंधित कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न || HP GK RELATED TO PONG JHIL MCQ ||

नम्स्कार दोस्तों आप सबका आपके ही वेबसाइट पे स्वागत है आज इस पोस्ट पे हमने हिमाचल प्रदेश की पोंग झील के बारे मे  बताया है | और इससे  संबंधित  महत्वपूर्ण प्रश्न सांझा किये है |  यदि आपको यह पोस्ट अच्छी  लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें 

 पोंग झील (महाराणा प्रताप सागर) :

पोंग झील, जिसे महाराणा प्रताप सागर के नाम से भी जाना जाता है, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित एक विशाल जलाशय है। यह जलाशय पोंग बांध द्वारा बनाया गया है, जो ब्यास नदी पर 1961 से 1974 के बीच निर्मित हुआ था। इसका मुख्य उद्देश्य सिंचाई और जल विद्युत उत्पादन है

पोंग झील का क्षेत्रफल लगभग 260 वर्ग किलोमीटर है।

इसे 2002 में अंतरराष्ट्रीय महत्व की रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गई थी, जो इसे एक महत्वपूर्ण आर्द्रभूमि बनाता है।

पोंग झील से सबंधित MCQ :

प्रश्न 1: पोंग झील (महाराणा प्रताप सागर) किस नदी पर स्थित है?

A) सतलुज

B) रावी

C) ब्यास

D) यमुना

उत्तर: C) ब्यास


प्रश्न 2: पोंग झील को किस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महत्व की रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गई थी?

A) 1995

B) 2002

C) 1985

D) 2010

उत्तर: B) 2002


प्रश्न 3: पोंग झील का दूसरा नाम क्या है?

A) गोबिंद सागर

B) चंद्रताल

C) महाराणा प्रताप सागर

D) रेणुका झील

उत्तर: C) महाराणा प्रताप सागर


प्रश्न 4: पोंग झील किस जिले में स्थित है?

A) कुल्लू

B) कांगड़ा

C) शिमला

D) मंडी

उत्तर: B) कांगड़ा


प्रश्न 5: पोंग झील किस राज्य में स्थित है?

A) उत्तराखंड

B) हिमाचल प्रदेश

C) पंजाब

D) जम्मू और कश्मीर

उत्तर: B) हिमाचल प्रदेश


प्रश्न 6: पोंग झील का निर्माण किस वर्ष पूरा हुआ था?

A) 1960

B) 1974

C) 1982

D) 1990

उत्तर: B) 1974


प्रश्न 7: पोंग झील में जल क्रीड़ाओं के अलावा किस मंदिर के अवशेष देखे जा सकते हैं?

A) ज्वालाजी मंदिर

B) बाथू के मंदिर

C) चामुंडा देवी मंदिर

D) कांगड़ा किला

उत्तर: B) बाथू के मंदिर


प्रश्न 8: पोंग झील को किस पर्यावरणीय संगठन द्वारा संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है?

A) UNESCO

B) WWF (वर्ल्ड वाइड फंड)

C) RAMSAR

D) IUCN

उत्तर: C) RAMSAR


प्रश्न 9: पोंग बांध किस प्रकार का बांध है?

A) कंक्रीट बांध

B) मिट्टी का बांध (Earth-fill embankment)

C) स्टील का बांध

D) पत्थर का बांध

उत्तर: B) मिट्टी का बांध (Earth-fill embankment)


प्रश्न 10: पोंग बांध से कितनी विद्युत उत्पादन क्षमता है?

A) 240 मेगावाट

B) 600 मेगावाट

C) 360 मेगावाट

D) 1000 मेगावाट

उत्तर: C) 360 मेगावाट


प्रश्न 11 :पोंग झील की लम्बाई कितनी है ?

A)70 किमी. 

B)42 किमी. 

C)44 किमी. 

D)95 किमी. 

उत्तर :-B)42 किमी. 


|| दोस्तों इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना ना भूले धन्यवाद ||







No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.