February 12, 2025

|| HP TET 2019 के समान्य ज्ञान के प्रश्न HP TET 2019 GK MCQ ||

नमस्कार दोस्तों आपका आपके ही वेबसाइट पे स्वागत है | आज हमने इस पोस्ट पे HP TET 2019 के समान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे

HP TET 2019  GENERAL KNOWLDGE MCQ:-

प्रश्न 1: भारत का कौन सा राज्य सबसे बड़ा है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर: (C) राजस्थान


प्रश्न 2: निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है?

(A) पृथ्वी

(B) मंगल

(C) बृहस्पति

(D) शनि

उत्तर: (C) बृहस्पति


प्रश्न 3: भारत के संविधान की प्रस्तावना में कुल कितने शब्द हैं?

(A) 52

(B) 63

(C) 75

(D) 85

उत्तर: (C) 75


प्रश्न 4: भारत का पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन कहाँ स्थित है?

(A) तारापुर

(B) कोटा

(C) चेन्नई

(D) मुंबई

उत्तर: (A) तारापुर


प्रश्न 5: ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के अंतराल पर होता है?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

उत्तर: (C) 4


प्रश्न 6: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन कब हुआ था?

(A) 1857

(B) 1885

(C) 1905

(D) 1920

उत्तर: (B) 1885


प्रश्न 7: कौन सा विटामिन सूर्य की रोशनी से प्राप्त होता है?

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन D

उत्तर: (D) विटामिन D 


प्रश्न 8: हिमाचल प्रदेश की राजधानी कौन सी है?

(A) धर्मशाला

(B) शिमला

(C) मंडी

(D) कांगड़ा

उत्तर: (B) शिमला


प्रश्न 9: हिमाचल प्रदेश की मुख्य फसल कौन सी है?

(A) चावल

(B) गेहूं

(C) मक्का

(D) जौ

उत्तर: (B) गेहूं


प्रश्न 10: भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश किस वर्ष अस्तित्व में आया?

(A) 1947

(B) 1950

(C) 1966

(D) 1971

उत्तर: (D) 1971


प्रश्न 11.भारत के किस राज्य में सूर्य सबसे पहले उगता है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) असम

(C) सिक्किम

(D) नागालैंड

उत्तर: (A) अरुणाचल प्रदेश


प्रश्न 12.कौन सा देश सबसे बड़ा चाय उत्पादक है?

(A) भारत

(B) श्रीलंका

(C) चीन

(D) केन्या

उत्तर: (C) चीन


प्रश्न 13.निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन पानी में घुलनशील होता है?

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन D

(D) विटामिन K

उत्तर: (B) विटामिन B


प्रश्न 14.भारत का सर्वोच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?

(A) मुंबई

(B) कोलकाता

(C) नई दिल्ली

(D) चेन्नई

उत्तर: (C) नई दिल्ली


प्रश्न 15.भारत का पहला उपग्रह कौन सा था?

(A) भास्कर

(B) रोहिणी

(C) आर्यभट्ट

(D) इनसैट

उत्तर: (C) आर्यभट्ट


प्रश्न 16.राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 28 फरवरी

(B) 22 अप्रैल

(C) 5 जून

(D) 8 सितंबर

उत्तर: (A) 28 फरवरी


प्रश्न 17.भारत में हरित क्रांति किससे संबंधित है?

(A) दुग्ध उत्पादन

(B) मत्स्य पालन

(C) अनाज उत्पादन

(D) ऊर्जा उत्पादन

उत्तर: (C) अनाज उत्पादन


प्रश्न 18.हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

(A) कांगड़ा

(B) मंडी

(C) लाहौल-स्पीति

(D) शिमला

उत्तर: (C) लाहौल-स्पीति


प्रश्न 19.हिमाचल प्रदेश का लोक नृत्य कौन सा है?

(A) गरबा

(B) भांगड़ा

(C) नाट्ठी

(D) कथकली

उत्तर: (C) नाट्ठी


प्रश्न 20.कौन सा पर्व हिमाचल प्रदेश में फसल कटाई के बाद मनाया जाता है?

(A) लोहड़ी

(B) मकर संक्रांति

(C) वैशाखी

(D) होली

उत्तर: (C) वैशाखी


                    || इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले || 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.