नमस्कार दोस्तों आपका आपके वेबसाइट पे स्वागत है | आज हमने इस पोस्ट पे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से सबंधित महत्पूर्ण प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
हिमाचल प्रदेश सिरमौर जिला :-
Q1.सिरमौर में किस वर्ष पझौता आंदोलन हुआ ?
A)1939
B)1942
C)1945
D)1948
उतर :-B)1942
Q2.सुकेती जीवाश्म पार्क किस जिले में है ?
A).मंडी
B)कुल्लू
C)किनौर
D)सिरमौर
उतर :-D)सिरमौर
Q3.'पझौता' किस जिले में स्थित है?
A)मंडी
B)उन्ना
C)चम्बा
D)सिरमौर
उतर :-D)सिरमौर
Q4.सन 1942 में हिमाचल प्रदेश के किस राज्य में किसानसभा ने स्वतंत्र सरकार की स्थापना की थी ?
A)सिरमौर
B)नरपुर
C)दातापुर
D)चम्बा
उतर :-A)सिरमौर
Q5.राजा रसालु ने किस देशी राज्य की स्थापना की थी ?
A)सिरमौर
B)रामपूर बुशहर
C)जुब्बल
D)सुकेत
उतर :-A)सिरमौर
Q6."जातक किला " किस जिले में स्थित है ?
A)शिमला
B)सोलन
C)सिरमौर
D)हमीरपुर
उतर :-C)सिरमौर
Q7.सिरमौर राज्य का संस्थापक कौन था ?
A)राजा रसालु
B)राजा डाक प्रकाश
C)राजा संसारचंद
D)राजा ईश्वर सेन
उतर :-A)राजा रसालु
Q9.सन 1621 ई. में किसने सिरमौर की राजधानी कालसी से नाहन स्थानांतरित की ?
A)राजा धर्म प्रकाश
B)राजा बुद्धि प्रकाश
C)राजा उदय प्रकाश
D)राजा करम प्रकाश
उतर :-D)राजा करम प्रकाश
Q10.तैमूरलंग ने सिरमौर राज्य पर आक्रमण किस के शासन के दौरान किया था ?
A)राजा रतन प्रकाश
B)राजा पीथ्री प्रकाश
C)राजा धर्म प्रकाश
D)राजा कर्म प्रकाश
उतर :-A)राजा रतन प्रकाश
Q11.सिरमौर रियासती प्रजामंडल की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
A)1927
B)1938
C)1944
D)1947
उतर :-C)1944
Q12.1195 ई. में सिरमौर राज्य की राजधानी कहाँ पर थी ?
A)राजबन
B)कलसी
C)पौंटा साहिब
D)नाहन
उतर :-A)राजबन
Q13.1621 ई. में नाहन शहर और नाहन दुर्ग की स्थापना किसने की थी ?
A)उदय प्रकाश
B)बुद्धि प्रकाश
C)शुभश प्रकाश
D)कर्म प्रकाश
उतर :-D)कर्म प्रकाश
Q14.गुरु गोविन्द सिंह ने किस राजा के शासन कल में सिरमौर की यात्रा की थी ?
A)मेदनी प्रकाश
B)बुध प्रकाश
C)कर्म प्रकाश
D)शुभश प्रकाश
उतर :-A)मेदनी प्रकाश
Q15.18 वी सदी के अंत में नाहन के "जातक दुर्ग" का निर्माण किसने करवाया था ?
A)अमर सिंह थापा
B)रंजौर सिंह
C)कर्म प्रकाश
D)शुभश प्रकाश
उतर :-B)रंजौर सिंह
Q16.सिरमौर रियासत की स्थापना 1195 ई. में किसने की थी ?
A)कर्म प्रकाश
B)मेदनी प्रकाश
C)शुभश प्रकाश
D)आदित्य प्रकाश
उतर :-C)शुभश प्रकाश
Q17.'राबिन गढ़ दुर्ग' का निर्माण किसने करवाया था ?
A)राम प्रकाश
B)कर्म प्रकाश
C)वीर प्रकाश
D)पदम् प्रकाश
उतर :-C)वीर प्रकाश
|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.