नमस्कार दोस्तों आपका आपके वेबसाइट पे स्वागत है | आज हमने इस पोस्ट पे हिमाचल प्रदेश के बिलासपूर जिले से सबंधित महत्पूर्ण प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
हिमाचल प्रदेश बिलासपूर जिला :-
Q1.बिलासपूर स्थानांतरण से पूर्व कहलूर रियासत की राजधानी क्या थी ?
A)झण्डूता
B)सुनाहनी
C)हटवार
D)बहादुरपूर
उतर :-B)सुनहानी
Q2.किसने 900 ई. में 'कहलूर राज्य' की स्थापना की थी ?
A)वीरचंद
B)गोविन्द चंद
C)जसकरण
D)जेत पाल
उतर :-A)वीरचंद
Q3.1954 में कौन सा जिला हिमाचल का पाँचवा जिला बना ?
A)मंडी
B)सिरमौर
C)सोलन
D)बिलासपूर
उतर:-D)बिलासपूर
Q4.बिलासपूर रियासत पर किस वंश का शासन था ?
A)कटोच राजपुत
B)चंदेल राजपूत
C)सेन राजपूत
D)इनमे से कोई नहीं
उतर :-B)चंदेल राजपूत
Q5.बिलासपूर की रियासत की राजधानी किस वर्ष कोट कहलूर से बिलासपूर स्थानांतरित की गई ?
A)1654 में
B)1754 में
C)1694 में
D)1701 में
उतर :-A)1654 में
Q6.बिलासपूर रियासत में किस वर्ष भूमि बंदोबस्त अभियान चलाया गया था ?
A)1920 ई.
B)1930 ई.
C)1935 ई.
D)1942 ई.
उतर :-B)1930 ई.
Q7.बिलासपूर के किस राजा ने 1874 ई. में जगतखाना एव 'स्वारघाट' टैंको का निर्माण करवाया था ?
A)जगतचंद
B)हीराचंद
C)कल्याणचंद
D)संसारचंद
उतर :-B)हिराचंद
Q8.किस राजा ने टैंक संघवाना का निर्माण करवाया था ?
A)तेगचंद
B)वीरचंद
C)विजेचंद
D)भूपचंद
उतर :-C)विजेचंद
Q9.काँगड़ा के राजा संसार चंद ने किस वर्ष बिलासपूर पर आक्रमण किया था ?
A)1762 ई.
B)1770 ई.
C)1795 ई.
D)1803 ई.
उतर :- C)1795 ई.
Q10.'.झाझरधार' में संसारचंद ने किले का निर्माण किया, उस किले का क्या नाम था ?
A)संसारपुर
B)छातीपुर
C)चंद्रपुर
D)स्वारघाट
उतर :-B)छातीपुर
Q11.1857 ई. में क्रांति के समय कहलूर का राजा कौन था ?
A)दीवान चंद
B)जगत चंद
C)साहिब चंद
D)हिरा चंद
उतर :-D)हिरा चंद
Q12.बिलासपूर रियासत का अंतिम राजा कौन था ?
A)हिम्मत चंद
B)कल्याण चंद
C)आंनद चंद
D)श्री चंद
उतर :-C)आनंद चंद
Q13.झुग्गा आंदोलन किस जिले में हुआ ?
A)हिमरपूर
B)चम्बा
C)सिरमौर
D)बिलासपूर
उतर:-D)बिलासपूर
Q14.बिलासपूर हिमाचल प्रदेश का कौन जिला बना ?
A)दूसरा
B)पांचवा
C)छठा
D)दसवाँ
उतर :-B)पांचवा
Q15.बिलासपूर में कितनी विधानसभा सीटे है ?
A)3
B)5
C)4
D)6
उतर :-C)4
Q16.बिलासपूर के किस स्थान पर पशु प्रजनन केंद्र है ?
A)देओली
B)स्वारघाट
C)कोठीपुरा
D)रघुनाथपुरा
उतर :-C)कोठीपुरा
Q17.बिलासपूर के राजा सम्पूर्ण चंद की हत्या किसने की थी ?
A)ज्ञानचंद
B)मेघचंद
C)रतनचंद
D)देवचंद
उतर :-C)रतनचंद
Q18.बिलासपूर के किस राजा ने सरहिंद के वायसराय के प्रभाव में आकर इस्लाम धर्म अपनाया था ?
A)ज्ञानचंद
B)मेघचंद
C)रतनचंद
D)देवचंद
उतर :-A)ज्ञानचंद
Q19.बिलासपूर के किस राजा ने हण्डूर सिमा पर एक किले का निर्माण किया था ?
A)कल्याणचंद
B)दीपचंद
C)रामचंद
D)मेघचंद
उतर :A)कल्याणचंद
|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.