नमस्कार दोस्तों आपका आपके ही बेवसाइट में स्वागत है | आज हमने इस पोस्ट पे भारत के समान्य ज्ञान के महत्पूर्ण प्रश्न सांझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
समान्य ज्ञान MCQ:-
Q1. भारत का पहला उपग्रह कौन सा था?
A) भास्कर
B) रोहिणी
C) आर्यभट्ट
D) इनसैट
उत्तर: C) आर्यभट्ट
Q2.भारत के संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से कौन सा शब्द शामिल नहीं है?
A) समाजवादी
B) धर्मनिरपेक्ष
C) लोकतांत्रिक
D) गणराज्य
उत्तर: B) धर्मनिरपेक्ष
Q3.गांधी जी का जन्मदिन कब मनाया जाता है?
A) 15 अगस्त
B) 2 अक्टूबर
C) 26 जनवरी
D) 14 नवम्बर
उत्तर: B) 2 अक्टूबर
Q4.भारत की संसद के ऊपरी सदन को क्या कहा जाता है?
A) लोक सभा
B) राज्य सभा
C) विधान सभा
D) विधान परिषद
उत्तर: B) राज्य सभा
Q5.नील नदी किस महाद्वीप में बहती है?
A) एशिया
B) अफ्रीका
C) यूरोप
D) दक्षिण अमेरिका
उत्तर: B) अफ्रीका
Q6.भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन सा है?
A) माजुली
B) मुनरो
C) श्रीरंगपट्टना
D) सिवसागर
उत्तर: A) माजुली
Q7.यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
A) लंदन
B) जिनेवा
C) पेरिस
D) वियना
उत्तर: C) पेरिस
Q8.एशिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
A) गोबी
B) थार
C) अरब
D) कराकुम
उत्तर: A) गोबी
Q9.भारत में 'सादा जीवन उच्च विचार' का सिद्धांत किसने दिया था?
A) महात्मा गांधी
B) जवाहरलाल नेहरू
C) स्वामी विवेकानंद
D) सरदार पटेल
उत्तर: A) महात्मा गांधी
Q10.गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
A) लुंबिनी
B) सारनाथ
C) बोधगया
D) कुशीनगर
उत्तर: B) सारनाथ
Q11.भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
A) हिंदी
B) अंग्रेजी
C) बंगाली
D) तेलुगु
उत्तर: A) हिंदी
Q12.कौन सा ग्रह हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है?
A) पृथ्वी
B) शनि
C) बृहस्पति
D) मंगल
उत्तर: C) बृहस्पति
Q13.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
A) महात्मा गांधी
B) ए ओ ह्यूम
C) बाल गंगाधर तिलक
D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर: B) ए ओ ह्यूम
Q14.प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
A) दिल्ली
B) लंदन
C) मुंबई
D) कोलकाता
उत्तर: B) लंदन
Q15.कौन सा शहर 'गुलाबी नगर' के नाम से जाना जाता है?
A) जयपुर
B) उदयपुर
C) जोधपुर
D) बीकानेर
उत्तर: A) जयपुर
Q16.भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ था?
A) 1947
B) 1950
C) 1952
D) 1960
उत्तर: B) 1950
Q17.कोणार्क का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?
A) गुजरात
B) मध्य प्रदेश
C) ओडिशा
D) तमिलनाडु
उत्तर: C) ओडिशा
Q18.भारत के किस राज्य में सबसे लंबा समुद्री तट है?
A) केरल
B) गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) तमिलनाडु
उत्तर: B) गुजरात
Q19.विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है?
A) नियाग्रा जलप्रपात
B) एंजेल जलप्रपात
C) विक्टोरिया जलप्रपात
D) टुगेला जलप्रपात
उत्तर: B) एंजेल जलप्रपात
Q20.संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?
A) मारिया फ़र्नांडा एस्पिनोसा
B) विजया लक्ष्मी पंडित
C) सरोजिनी नायडू
D) इंदिरा गांधी
उत्तर: B) विजया लक्ष्मी पंडित
|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.