January 23, 2025

|| बजट 2024 से सबंधित महत्पूर्ण प्रश्न BUDGET 2024 MCQ ||

  नमस्कार दोस्तों आपका आपके वेबसाइट पे स्वागत है आज हमने इस पोस्ट पे बजट 2024 से सबंधित महत्पूर्ण प्रश्न सांझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |  


2024 बजट MCQ :-

Q1.23 जुलाई 2024 को ससंद में केंद्रीय बजट किसने पेश किया ?

(A)नरेंदेर मोदी 

(B)निर्मला सीतारमण 

(C)नितिन गडकरी 

(D)शिवराज सिंह चौहान 

उतर :-(B)निर्मला सीतारमण 


Q2.जनजातिय समुदाय की समाजिक -आर्थिक स्थिति में सुधार लाने  के लिए ------------की शुरुआत की जाएगी ?

(A)प्रधान जनजातिय उन्नत ग्राम अभियान 

(B)प्रधानमत्री आदिवासी विकास अभियान 

(C)प्रधानमत्री आदिवासी उन्नत शहरी अभियान 

(D)कोई नहीं 

उतर :-(A)प्रधान जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान


Q3.बजट 2024 -25 में बिहार के किस जिले में विष्णुपद और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर बनाने की बात कहि गई है ?

(A)राजगीर 

(B)पटना 

(C)गया  

(D)बेगूसराय

उतर :-(C)गया 


Q4.बजट 2024 -25 में प्रधान की सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर महीने कितने यूनिट तक बिजली मुफ्त रहेगी ?

(A)150 

(B)200 

(C)400 

(D)300 

उतर :-(D)300 


Q5.बजट 2024-25 में 3 से 7 लाख रुपय तक की आय पर कितने प्रतिशत टेक्स का प्रावधान किया गया है ?

(A)2 %

(B)5 %

(C)0 %

(D)3 %

उतर :-(B)5  %  


 Q6:-बजट 2024-25 में 7  से 10 लाख रुपय तक की आय पर कितने प्रतिशत टेक्स का प्रावधान किया गया है ?

(A)7 %

(B)8 %

(C)9 %

(D)10 %

उतर :-(D)10 %


Q7.बजट 2024-25 के अनुसार ,अगले पांच वर्षो में शहरी आवास पर कितने रुपय खर्च किये जायेगे ?

(A)3. 2 लाख करोड़ रुपय 

(B)1. 2 लाख करोड़ रुपय 

(C)2.90 लाख करोड़ रुपय 

(4)2 .2 लाख करोड़ रुपय 

उतर :-(4)2 .2 लाख करोड़ रुपय 


Q8.बजट  2024 -2025 के अनुसार ,पूर्वोतर क्षेत्र में किस बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएगी ?

(A)इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक 

(B)पेटीएम पेमेंट बैंक 

(C)एयरटेल  पेमेंट बैंक 

(D)जियो पेमेंट बैंक 

उतर :-(A)इंडिया पोस्ट पेमेंट  बैंक 


Q9.PM मुद्रा लोन योजना में मिलने वाली रकम को 10 लाख रुपय से बढ़कर कितना कर दिया है ?

(A)15 लाख  रुपय

(B)20  लाख  रुपय

(C)25 लाख  रुपय

(D)12 लाख  रुपय

उतर :-(B)20 लाख  


Q10.बजट 2024-25 का अंतिम बजट  कब पेश किया गया ?

(A)1 फरवरी 204 

(B)1 मार्च 2024 

(C)1 जनवरी 2024 

(D)1 अप्रैल 2024 

उतर :-(A)1 फरवरी 2024 


Q11.बजट को हिंदी में क्या बोलते है ?

(A)नई परियोजनाओं का गठन 

(B)मुद्रास्फीति 

(C)महगाई दर 

(D)राजस्व के आय और उसके व्यय की सूची 

उतर :-(D)राजस्व के आय और उसके व्यय की सूची 


Q12.आमतौर पर बजट के कितने प्रकार होते है ?

(A)चार 

(B)तीन 

(C)दो 

(D)पाँच 

उतर:-(B)तीन 


Q13.भारतीय बजट व्यवस्था का जनक कहा  जाता है ?

(A)जेम्स विल्सन 

(B)वारेन हेस्टिंग्स 

(C)लार्ड डलहौजी 

(D)कोई नहीं 

उतर :-(A)जेम्स विल्सन 


Q14.भारत  में पहला आर्थिक सर्वेक्ष्ण (Economic Survey) कब पेश किया गया था ?

(A)1960 -61 

(B)1951 -52 

(C)1972 -73 

(D)1995 -96 

उतर :-(B)1951 -52 


Q15.रेल बजट को आम बजट में किस वर्ष विलय किय गया है ?

(A)2012 -13 

(B)2014 -15 

(C)2017 -18 

(D)1999 -2000 

उतर :-(C)2017 -18 


Q16.लगातार सात बार बजट पेश करने वाली भारत की पहली महिला वित मंत्री का नाम बताइऐ ?

(A)प्रतिभा पाटिल 

(B)इंदिरा गाँधी 

(C)निर्मला सीता रमन 

(D)अमृत कौर 

उतर :-(C)निर्मला सीता रमन 


                                 || इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले || 

 




No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.