November 05, 2024

हिमाचल प्रदेश की सतलुज नदी से संबंधित कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न || HP GK RELATED TO SATLUJ NDI MCQ ||

नम्स्कार दोस्तों आप सबका आपके ही वेबसाइट पे स्वागत है आज इस पोस्ट पे हमने हिमाचल प्रदेश की सतलुज   नदी से  संबंधित  महत्वपूर्ण प्रश्न सांझा किये है |   यदि आपको यह पोस्ट अच्छी  लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें 


प्रश्न 1: सतलुज नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?

(A) मानसरोवर झील

(B) गंगोत्री

(C) रेवासा

(D) कैलाश पर्वत


उत्तर: (A) मानसरोवर झील


प्रश्न 2: सतलुज नदी किस नदी की सहायक नदी है?

(A) यमुना

(B) गंगा

(C) सिंधु

(D) कावेरी


उत्तर: (C) सिंधु


प्रश्न 3: सतलुज नदी किस राज्य में सबसे पहले प्रवेश करती है?

(A) जम्मू-कश्मीर

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) पंजाब

(D) उत्तराखंड


उत्तर: (B) हिमाचल प्रदेश


प्रश्न 4: सतलुज नदी पर कौन सा प्रमुख बांध बना हुआ है?

(A) भाखड़ा नांगल बांध

(B) तीस्ता बांध

(C) नागार्जुन सागर बांध

(D) हीराकुंड बांध


उत्तर: (A) भाखड़ा नांगल बांध


प्रश्न 5: सतलुज नदी का हिमाचल प्रदेश में प्रवेश किस स्थान से होता है?

(A) किन्नौर

(B) मंडी

(C) कुल्लू

(D) शिमला


उत्तर: (A) किन्नौर


प्रश्न 6: सतलुज नदी किस ग्लेशियर से निकलती है?

(A) गंगोत्री ग्लेशियर

(B) रोंगबक ग्लेशियर

(C) राकस ताल

(D) जेमू ग्लेशियर


उत्तर: (C) राकस ताल


प्रश्न 7: सतलुज नदी के किनारे कौन सा प्रमुख शहर स्थित है?

(A) लुधियाना

(B) रोपड़

(C) अमृतसर

(D) पठानकोट


उत्तर: (B) रोपड़


प्रश्न 8: सतलुज नदी का पानी किस बड़े नदी परियोजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?

(A) सरदार सरोवर परियोजना

(B) नर्मदा परियोजना

(C) इंदिरा गांधी नहर परियोजना

(D) टिहरी बांध परियोजना


उत्तर: (C) इंदिरा गांधी नहर परियोजना


प्रश्न 9: सतलुज नदी हिमाचल प्रदेश के बाद किस राज्य में प्रवेश करती है?

(A) राजस्थान

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) उत्तराखंड


उत्तर: (B) पंजाब


प्रश्न 10: सतलुज नदी पर बना भाखड़ा नांगल बांध भारत के किस राज्य में स्थित है?

(A) राजस्थान

(B) पंजाब

(C) उत्तराखंड

(D) हरियाणा


उत्तर: (B) पंजाब


प्रश्न 11: सतलुज नदी पर बनने वाला "कोल डैम" किस जिले में स्थित है?

(A) बिलासपुर

(B) किन्नौर

(C) चंबा

(D) मंडी


उत्तर: (A) बिलासपुर


प्रश्न 12: सतलुज नदी और ब्यास नदी के संगम को क्या कहा जाता है?

(A) हरिद्वार

(B) गोबिंद सागर

(C) ब्यास सतलुज लिंक

(D) ब्यास नहर


उत्तर: (C) ब्यास सतलुज लिंक



प्रश्न 13: सतलुज नदी किस देश से होकर भारत में प्रवेश करती है?

(A) नेपाल

(B) भूटान

(C) चीन

(D) बांग्लादेश


उत्तर: (C) चीन


प्रश्न 14: सतलुज नदी के किनारे स्थित कौन सा शहर पंजाब का सबसे पुराना शहर माना जाता है?

(A) जालंधर

(B) लुधियाना

(C) रोपड़

(D) पटियाला


उत्तर: (C) रोपड़


प्रश्न 15: सतलुज नदी किस प्रमुख सिंचाई प्रणाली का हिस्सा है?

(A) पश्चिमी यमुना नहर

(B) गंगा नहर

(C) इंदिरा गांधी नहर

(D) राजस्थान नहर


उत्तर: (D) राजस्थान नहर


प्रश्न 16: सतलुज नदी के पानी का मुख्य उपयोग किस क्षेत्र में किया जाता है?

(A) सिंचाई

(B) उद्योग

(C) परिवहन

(D) पर्यटन


उत्तर: (A) सिंचाई


प्रश्न 17: सतलुज नदी किस प्रमुख नदी प्रणाली का हिस्सा है?

(A) यमुना नदी प्रणाली

(B) सिंधु नदी प्रणाली

(C) गंगा नदी प्रणाली

(D) नर्मदा नदी प्रणाली


उत्तर: (B) सिंधु नदी प्रणाली


प्रश्न 18: निम्नलिखित में से कौन सा हिमाचल प्रदेश का जल विद्युत परियोजना सतलुज नदी पर स्थित है?

(A) नाथपा झाकड़ी परियोजना

(B) टिहरी परियोजना

(C) कोसी परियोजना

(D) भागीरथी परियोजना


उत्तर: (A) नाथपा झाकड़ी परियोजना


प्रश्न 19: सतलुज नदी की  सबसे बड़ी  सहायक नदी कौन सी है?

(A) ब्यास

(B) रावी

(C) चिनाब

(D) झेलम


उत्तर: (A) ब्यास


प्रश्न 20: सतलुज नदी किस जल विभाजक को पार करती है?

(A) विंध्याचल

(B) शिवालिक

(C) हिमालय

(D) अरावली


उत्तर: (C) हिमालय


दोस्तों इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना ना भूले धन्यवाद ||


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.