November 04, 2024

हिमाचल प्रदेश की ब्यास नदी से संबंधित कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न || HP GK RELATED TO BYAS NDI MCQ ||

नम्स्कार दोस्तों आप सबका आपके ही वेबसाइट पे स्वागत है आज इस पोस्ट पे हमने हिमाचल प्रदेश की ब्यास  नदी से  संबंधित  महत्वपूर्ण प्रश्न सांझा किये है |   यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें 

प्रश्न 1:ब्यास नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?

A) कांगड़ा घाटी

B) रोहतांग पास

C) मनाली

D) कुल्लू

उत्तर: B) रोहतांग पास


प्रश्न 2:ब्यास नदी किस प्रमुख जलाशय का निर्माण करती है?

A) पोंग डैम

B) भाखड़ा डैम

C) कांगड़ा डैम

D) चंबा डैम

उत्तर: A) पोंग डैम


प्रश्न 3:ब्यास नदी किन प्रमुख नदियों में से एक है?

A) गंगा

B) यमुना

C) सतलुज

D) ब्रह्मपुत्र

उत्तर: C) सतलुज


प्रश्न 4:ब्यास नदी का नाम किस महाकाव्य से संबंधित है?

A) रामायण

B) महाभारत

C) उपनिषद

D) पुराण

उत्तर: B) महाभारत


प्रश्न 5:ब्यास नदी का मुख्य प्रवाह किस दिशा में है?

A) उत्तर से दक्षिण

B) पूर्व से पश्चिम

C) पश्चिम से पूर्व

D) दक्षिण से उत्तर

उत्तर: A) उत्तर से दक्षिण


प्रश्न 6:ब्यास नदी का जलग्रहण क्षेत्र किस पहाड़ी क्षेत्र में है?

A) हिमालय

B) अरावली

C) विंध्य

D) सतपुड़ा

उत्तर: A) हिमालय


प्रश्न 7:ब्यास नदी किन दो नदियों के संगम पर मिलती है?

A) सतलुज और रावी

B) चिनाब और झेलम

C) गंगा और यमुना

D) रावी और ब्यास

उत्तर: A) सतलुज और रावी


प्रश्न 8:ब्यास नदी किस भारतीय राज्य में स्थित है?

A) उत्तराखंड

B) हिमाचल प्रदेश

C) जम्मू-कश्मीर

D) पंजाब

उत्तर: B) हिमाचल प्रदेश


प्रश्न 9:ब्यास नदी की लंबाई लगभग कितनी है?

A) 100 किमी

B) 120 किमी

C) 145 किमी

D) 160 किमी

उत्तर: C) 145 किमी


प्रश्न 10:ब्यास नदी का मुख्य सहायक नदी कौन सी है?

A) रावी

B) सरसुती

C) चंद्रभागा

D) कर्णाल

उत्तर: A) रावी


प्रश्न 11:ब्यास नदी के किनारे कौन सा प्रमुख शहर स्थित है?

A) धर्मशाला

B) मंडी

C) कांगड़ा

D) कुल्लू

उत्तर: B) मंडी


प्रश्न 12:ब्यास नदी का जलविज्ञान क्या है?

A) सतही जल

B) भूजल

C) दोनों

D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: A) सतही जल


प्रश्न 13:ब्यास नदी के किनारे स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौन सा है?

 A) खज्जियार

B) मणाली

C) शिमला

D) धर्मशाला

उत्तर: B) मणाली


प्रश्न 14:ब्यास नदी किस प्रमुख पर्वत श्रृंखला से निकलती है?

A) हिमालय

B) पश्चिमी घाट

C) अरावली

D) विंध्य

उत्तर: A) हिमालय


प्रश्न 15:ब्यास नदी का प्रवाह किस क्षेत्र में मुख्य रूप से होता है?

A) कांगड़ा घाटी

B) सोलन घाटी

C) लाहौल घाटी

D) चंबा घाटी

उत्तर: A) कांगड़ा घाटी


प्रश्न 16:ब्यास नदी किन दो नदियों के संगम से बनती है?

A) रावी और चिनाब

B) ब्यास और सतलुज

C) झेलम और चंद्रभागा

D) ब्यास और कर्णाल

उत्तर: B) ब्यास और सतलुज


प्रश्न 17:ब्यास नदी में जलस्तर की माप के लिए कौन सी इकाई प्रयोग की जाती है?

A) लीटर

B) क्यूबिक मीटर

C) क्यूबिक फीट

D) मीटर

उत्तर: B) क्यूबिक मीटर

दोस्तों इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना ना भूले धन्यवाद 



No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.