प्रश्न:- 1 हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?
(A) :- नरेंदर मोदी
(B) :- राजनाथ सिंह
(C) :-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
(D) :- राहुल गाँधी
उत्तर :-(C) :-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
प्रश्न:- 2 हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का नाम बदलकर क्या रखा गया ?
(A) :- इंदिरा गाँधी क्रिकेट स्टेडियम
(B) :- सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम
(C) :- नरेंदर मोदी क्रिकेट स्टेडियम
(D) :-ओबेसी क्रिकेट स्टेडियम
उत्तर :- (C) :- नरेंदर मोदी क्रिकेट स्टेडियम
प्रश्न:- 3 हाल ही में रिलायंस जिओ किस राज्य में सबसे बड़ा दूर संचार ऑपेरटर बन गया है ?
(A) :- गुजरात
(B) :-महाराष्ट्र
(C) :-हिमाचल
(D) :-दिल्ली
उत्तर :- (A) :- गुजरात
प्रश्न:- 4 हाल ही में किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया ?
(A) :- हिमाचल प्रदेश
(B) :- पुंडुचेरी
(C) :- गुजरात
(D) :-हरियाणा
उत्तर :- (B) :- पुंडुचेरी
प्रश्न:- 5 हाल ही में विशाखापट्नम में नया पूर्वी नौसेना कमांडर किसे नित्युक्त किया गया ?
(A) :- वाईस एडमिरल ऐबी सिंह (Ajendra Bahadur)
(B) :-अतुल कुमार जैन (एके Jain )
(C) :-अनिल कुमार चावला
(D) :- इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) :- वाईस एडमिरल ऐबी सिंह (Ajendra Bahadur)
प्रश्न:- 6 हाल ही में चैयरमेन चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के लिए नये (सीआईएससी ) के लिए नए चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के लिए किसे नियुक्त किया गया ?
(A) :- वाईस एडमिरल ऐबी सिंह (Ajendra Bahadur)
(B) :-अतुल कुमार जैन (एके Jain )
(C) :-अनिल कुमार चावला
(D) :- इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) :-अतुल कुमार जैन (एके Jain )
प्रश्न:-7 हाल ही में आत्मकथा *निज पथ * पुस्तक का विमोचन किया गया यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ?
(A) :- वीरभद्र सिंह
(B) :- प्रेम कुमार धूमल
(C) :-शांता कुमार
(D) :- अनुराग ठाकुर
उत्तर :- (C) :-शांता कुमार
प्रश्न:-8 हाल ही में रामपूजन पटेल जी का निधन हुआ वो कौन थे ?
(A) :-सांसद
(B) :- क्रिकेटर
(C) :- गायक
(D) :-इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) :-सांसद प्रयागराज फूलपुर से चार बार सांसद,वीपी सिंह की सरकार में मंत्री
यदि आपको यह पोस्ट अच्छी तो इस पोस्ट को लाइक शेयर करना ना भूले
इस पोस्ट को देखने के लिए आप सभी का धन्यबाद यदि आपका कोई भी सुझाब हो तो हम तक जरूर भेजें
धन्यवाद
राजेंदर सिंह
Very informative blog.
ReplyDeleteapkfear.xyz