अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी | Space and Technology से सम्बंधित 30 महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न 1 :- अंतरिक्ष कचरे का सबसे बड़ा भण्डार कौन है ?
(A)लोअर अर्थ ऑर्बिट (LEO) (B)मिडिल अर्थ ऑर्बिट (MEO) (C)अपर अर्थ ऑर्बिट (UEO) (D) कोई भी नहीं
उत्तर :- (A)लोअर अर्थ ऑर्बिट (LEO)
प्रश्न 2 :- चंद्रयान-1 का प्रक्षेपण कहाँ से किया गया था ?
(A)ओडिशा से (B)तमिलनाडु से (C)कर्णाटक से (D)आंध्र प्रदेश से
उत्तर :- (D)आंध्र प्रदेश से
प्रश्न 3 :- चंद्रकक्षीय मिशन सेलीन -1 किस का है ?
(A)चीन (B)यूरोपीय संघ (C)जापान (D)संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर :- (C)जापान
प्रश्न 4 :- किसे देश की सेना ने ड्रोन फ्लाइंग शॉटगन को तैयार किया है ?
(A)अमेरिका (B)जापान (C)रूस (D)कनाडा
उत्तर :- (A)अमेरिका
प्रश्न 5 :- कौन से देश न्र प्रथम प्रयास में ही अंतरिक्ष यान को सफलतापूर्वक मंगल ग्रह की कक्षा में रख दिया था ?
(A)यूएसए (B)भारत (C)चीन (D)रूस
उत्तर :- (B)भारत
प्रश्न 6 :- किस देश ने चीन व रुसी प्रौद्योगिकी पर आधारित नया बहु रॉकेट लॉन्चर विकसित किया है ?
(A)दक्षिण कोरिया (B)मंगोलिया (C)उत्तर कोरिया (D) अफ्रीका
उत्तर :- (C)उत्तर कोरिया
प्रश्न 7 :- किस देश ने स्वदेश निर्मित नैविगेशन सैटेलाइट प्रक्षेपित किया है,जिसे बीडाऊ नाम से भी जानते है ?
(A)फ़िनलैंड (B)जाम्बिया (C)चीन (D)इजराइल
उत्तर :- (C)चीन
प्रश्न 8 :- क्यूरोसिटी रोवर अभियान में जुड़े भारतीय वैज्ञानिको ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
(A)अमिताभ घोष (B)अनीता सेन गुप्ता (C)अश्विन वसावदा (D) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 9 :- निम्न में से किसे दिसंबर 2014 में भारत द्वारा सफलतापूर्वक क्षेपण किया गया ?
(A)जीएसएलवी - III (B)जीएसएलवी - एफ07 (C)जीएसएलवी -डी5 (D) जीएसएलवी -सी9
उत्तर :- (A)जीएसएलवी - III
प्रश्न 10 :- भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का क्या उद्देश्य नहीं है ?
(A)दूर संचार का विस्तार (B)प्राकृतिक सम्पदा की खोज (C)देश की सुरक्षा की निगरानी करना (D)मौसम की जानकारी प्राप्त करना
उत्तर :- (C)देश की सुरक्षा की निगरानी करना
प्रश्न 11 :- नासा-अमरीकी अंतरिक्ष अभिकरण ने "केपलर"नामक दूरबीन का प्रवर्तन क्या जानने के लिए क्या ?
(A)दूरस्थ तारो को (B)दूरस्थ ग्रहो को (C)दूरस्थ उपग्रहों को (D)पृथ्वी तुल्य ग्रहो को
उत्तर :- (D)पृथ्वी तुल्य ग्रहो को
प्रश्न 12 :- चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दूसरे की बात क्यों नहीं सुन सकते ?
(A)उनके कान बंद हो जाते है (B)विशेष प्रकार के अंतरिक्ष सूट पहने रहते है (C) वहां वायुमंडल नहीं है (D)ध्वनि बहुत ही मंद गति से चलती है
उत्तर :- (C) वहां वायुमंडल नहीं है
प्रश्न 13 :- निम्नलिखित में से कौन सा एक अंतरिक्ष यान है ?
(A)एपोसिस (B)कैसिनी (C)स्पित्ज़र (D)टेकसार
उत्तर :- (B)कैसिनी
प्रश्न 14 :- नासा के अनुसार, मंगल ग्रह पर उपस्थित जीवन के अब तक पाए गए लक्षणों में क्या सम्मिलित है ?
(A)केवल जल (B)केवल जल और जिप्सम (C)जल,जिप्सम और मीथेन (D)कोई भी नहीं
उत्तर :- (C)जल,जिप्सम और मीथेन
प्रश्न 15 :- नासा का डीप इम्पैक्ट अंतरिक्ष मिशन कौन से धूमकेतु केन्द्रक के विस्तृत चित्र लेने के लिए प्रयोग में लय गया ?
(A)हैली कॉमेट (B)हेल-बॉप (C)ह्याकुतेक (D) टैम्पल-I
उत्तर :- (D) टैम्पल-I
प्रश्न 16 :- हवाई जहाज में पाए जाने वाले "ब्लैक बॉक्स "का रंग क्या होता है ?
(A)नारंगी (B)लाल (C)नीला (D)काला
उत्तर :- (A)नारंगी
प्रश्न 17 :- भारत के चंद्र-मिशन के अंतरिक्षयान का नाम क्या है ?
(A)चन्द्रयान-I (B)चन्द्रयान-II (C)अंतरिक्ष (D)चेंज I
उत्तर :- (A)चन्द्रयान-I
प्रश्न 18 :- रूस की एजेंसी रॉस कॉस मॉस और यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ईएसए) किस ग्रह पर अनुसन्धान के लिए "एक्जोमार्स प्रोजेक्ट " चलाएगी ?
(A)बुध (B)शुक्र (C)मंगल (D)शनि
उत्तर :- (D)शनि
प्रश्न 19 :- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी 'नासा' का 'जूनो ' नामक अंतरिक्ष यान किस ग्रह के अध्ययन से सम्बंधित है?
(A)शनि (B)बृहस्पति (C)मंगल (D)बुध
उत्तर :- (B)बृहस्पति
प्रश्न 20 :- प्रथम भारतीय सम्प्रेषण सैटेलाइट एप्पल कब छोड़ा गया ?
(A)27 फरवरी 1982 (B)18 सितम्बर 1981 (C)19 जून 1981 (D)25 दिसंबर 1981
उत्तर :- (C)19 जून 1981
प्रश्न 21 :- अमेरिका की किस कंपनी ने डिस्कवरी के सफल वापसी के बाद 'टूर-टू-मून' की भावी योजना की घोषणा की है ?
(A)स्पेस एडवेंचर्स (B)स्पेस एमविसस (C)स्पेस रिसेंट (D)स्पेस एलीवेटर्स
उत्तर :- (A)स्पेस एडवेंचर्स
प्रश्न 22 :- निम्नलिखित में किस नोबेल पुरस्कार विजेता के नाम पर नासा ने क्षुद्र ग्रह का नाम रखा है ?
(A)सुब्रह्यण्यम चन्द्रशेखर (B)चंद्रशेखर वेंकटरमन (C)मलाला यूसुफजई (D)मैडम क्यूरी
उत्तर :- (C)मलाला यूसुफजई
प्रश्न 23 :- प्रथम भारतीय उपग्रह , आर्यभट्ट किस वर्ष में प्रमोचित किया गया था ?
(A)1972 (B)1975 (C)1976 (D)1979
उत्तर :- (B)1975
प्रश्न 24 :- निम्नलिखित मे से किस अंतरिक्ष यान ने मंगल ग्रह पर नाइट्रोजन की खोज की ?
(A)मार्स ऑर्बिटर मिशन (मंगलयान ) (B)अपारच्युनिटी रोवर (नासा ) (C)क्यूरिओसिटी रोवर (नासा ) (D)इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- (C)क्यूरिओसिटी रोवर (नासा )
प्रश्न 25 :- सूर्य के कोरोना का अध्ययन करने के लिए कौन सा यान इसरो द्वारा भेजा जाना प्रस्तावित किया है ?
(A)सौर यान (B)सौर मिशन (C)आदित्य (D)सूर्ययान
उत्तर :- (C)आदित्य
प्रश्न 26 :- वैज्ञानिको में से किसने यह सिद्ध किया कि सूर्य के द्रव्यमान से 1.44 गुना कम द्रव्यमान वाले तारे मृत होकर श्वेत वामन तारे बन जाते है ?
(A)एडविन हबल (B)एस चंद्रशेखर (C)स्टीफेन हॉकिंग (D)स्टीवेन वीनबर्ग
उत्तर :- (B)एस चंद्रशेखर
प्रश्न 27 :- किस देश ने फ्रांस निर्मित संचार उपग्रह को दक्षिण-पश्चिम जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक वाहन रॉकेट द्वारा कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया ?
(A)म्यांमार (B)हैती (C)चीन (D)जमैका
उत्तर :- (C) चीन
प्रश्न 28 :- निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग कहाँ होता है ?
(A)पनडुब्बी इंजनों में (B)रेफ्रिजरेटरो में (C)रॉकेट प्रौद्योगिकी में (D)अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
उत्तर :- (C)रॉकेट प्रौद्योगिकी में
प्रश्न 29 :- भारत की तरह किसे देश ने अन्वेषी चन्द्रमा को चन्द्रमा पर पहले उतारा था ?
(A)ऑस्ट्रेलिया (B) कनाडा (C)जापान (D)चीन
उत्तर :- (C)जापान
प्रश्न 30 :- अंतरिक्ष यान "डिस्कवरी "जिसे 4 जुलाई 2006 को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया, के ईंधन टैंक को किस्से भरा गया था ?
(A)केवल द्रव हाइड्रोजन से (B)केवल द्रव ऑक्सीजन से (C)द्रव हाइड्रोजन तथा द्रव ऑक्सीजन के मिश्रण से (D) द्रव हाइड्रोजन,द्रव ऑक्सीजन तथा द्रव हीलियम मिश्रण से
उत्तर :- (C)द्रव हाइड्रोजन तथा द्रव ऑक्सीजन के मिश्रण से
दोस्तों इस पोस्ट को देखने के लिए सबसे पहले आप सब का बहुत -2 धन्यबाद यदि आपका कोई सुझाब हो तो कृपया जरूर शेयर करें दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट थोड़ा सा भी अच्छा लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के सतह साँझा शेयर करना ना भूले दोस्तों आप चाहे जिस भी लेवल के एग्जाम की तैयारी कर रहे हो हमारी इस ब्लॉग वेबसाइट में आपको हर तरह की जानकारी फ्री में मिलती रहेगी हमें सिर्फ और सिर्फ आपके सुझाब और प्यार की जरूरत है
यदि आप चाहते हो की आपको इसी तरह की जानकारी रोजाना सबसे पहले मिले तो हम फॉलो करना ना भूले
धन्यबाद
राजेंदर सिंह
https://webp-converter.com/
ReplyDelete