नमस्कार दोस्तों आपका आपके वेबसाइट पे स्वागत है | आज हमने इस पोस्ट पे हिमाचल प्रदेश 2024 के करंट अफेयर के महत्पूर्ण प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
हिमाचल प्रदेश 2024 करंट अफेयर :-
Q1.हिमचाल सरकार द्वारा हिमाचल पुष्प क्रांति योजनाओ के तहत पॉलीहाउस के निर्माण के लिए कितने प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है ?
A)50 %
B)65 %
C)75 %
D)85 %
उतर :-D)85 %
Q2.हाल ही में राज्य सरकार द्वारा काँगड़ा के किस स्थान पर "क्रिटिकल केयर ब्लॉक " स्थापित करने की मंजूरी दी है ?
A)धर्मशाला
B)शाहपुर
C)देहरा
D)पालमपुर
उतर :-C)देहरा
Q3.सांस्कृत कार्योक्रमों के कुल राशि का कितना प्रतिशत हिमाचल सरकार ने हिमाचल के कलाकारों पर खर्च करने का निर्णय लिया है ?
A)10 %
B)20 %
C)40 %
D)50 %
उतर :-D)50 %
Q4.राज्य की "समाजिक सुरक्षा पेंशन" के द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के बजुर्गो को कितने रुपय पेंशन प्रतिमाह दी जा रही है ?
A)1000
B)1700
C)1500
D)2000
उतर :-B)1700
Q5.राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत "राष्ट्रीय टास्क फ़ोर्स" का शुभारंभ कहाँ पर किया गया है ?
A)शिमला
B)धर्मशाला
C)सोलन
D)हमीरपूर
उतर :-A) शिमला
Q6."डॉ. Y.S परमार ऋण योजना" के अंतर्गत कितने प्रतिशत ब्याज डर पर छात्रों को ऋण प्रदान किया जाता है ?
A)1 %
B)2 %
C)5 %
D)10 %
उतर :-A)1 %
Q7.हिमाचल प्रदेश गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कितने स्थान पर है ?
A)10th
B)20th
C)11th
D)12th
उतर :-D)12th
Q8.हाल ही में मुख्यमंत्री ने "जांलधर पीठ का रहस्य" पुस्तक का विमोचन किया है, इस पुस्तक के लेखक कौन है ?
A)अजय पराशर
B)डाक्टर भरत ब्रोबलिया
C)डाक्टर ओंम प्रकाश कौल
D)इनमे से कोई नहीं
उतर :- A)अजय पराशर
Q9.हिमाचल सरकार द्वारा "प्रति यूनिट बिजली की खपत " पर कितना दुग्ध उपकर लगाया गया है ?
A)20 पैसे
B)5 पैसे
C)10 पैसे
D)50 पैसे
उतर :-C) 10 पैसे
Q10.वर्ष 2023 -24 में हिमाचल प्रदेश में "शगुन योजना" के अंतर्गत कितने मामलो को स्वीकृति दी गई थी ?
A)50
B)60
C)80
D)90
उतर :-D)90
Q11."अवैध और नकली शराब" के मामलो में संपति जब्त करने का प्रावधान बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?
A)पंजाब
B)हरियाणा
C)उत्तराखंड
D)हिमाचल प्रदेश
उतर :-D) हिमाचल प्रदेश
Q12.हिमाचल सरकार द्वारा शिमला जिले के कितने स्कूलों को अपना विद्यालय प्रोग्राम के तहत गोद लिया गया है ?
A)100
B)50
C)500
D)250
उतर :-A)100
Q13.राज्य सरकार द्वारा फफूदनाशकों और कीटनाशको पर कितने प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है ?
A)20 %
B)36 %
C)56 %
D)50 %
उतर :-B)36 %
Q14.राज्य सरकार द्वारा आगामी 3 वर्षो में निजी क्षेत्र में कितनी क्षमता की जल विधुत परियोजनाएं पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है ?
A)229 MW
B)339 MW
C)449 MW
D)119 MW
उतर :-B)339 MW
|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.