नमस्कार दोस्तो आपका आपके वेबसाइट पे स्वागत है | आज हमने इस पोस्ट पे हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले से सबंधित महत्पूर्ण प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
हिमाचल प्रदेश का चम्बा जिला :-
Q1.बकलोह नामक सैनिक छावनी स्थित है ?
A)शिमला में
B)पालमपुर में
C)चम्बा में
D)कुल्लू में
उतर :-C)चम्बा में
Q2.चम्बा राज्य (रियासत ) का संस्थापक कौन था ?
A)साहिल वर्मन
B)आदित्य वर्मन
C)विजय वर्मन
D)मारु वर्मन
उतर :-D) मारु वर्मन
Q3.अपनी पुत्री 'चम्पावति' नाम पर चम्बा शहर का नाम किसने रखा ?
A)साहिल वर्मन
B)मेरु वर्मन
C)आदित्य वर्मन
D)बाला वर्मन
उतर :-A)साहिल वर्मन
Q4.चम्बा राजा राज सिंह और काँगड़ा के राजा संसार चंद ने सन 1788 ई. में कहाँ पर संधि पर हस्ताक्षर किये थे ?
A)शाहपुर
B)काँगड़ा
C)चम्बा
D)नादौन
उतर :-A)शाहपुर
Q5.चम्बा शहर में प्रथम जल-विघुत उत्पादन केन्द्र किस वर्ष में प्रांरभ हुआ ?
A)1901 ई.
B)1906 ई.
C)1910 ई.
D)1920 ई.
उतर :-C)1910 ई.
Q6.कीर और तुरुष्कों के दलों को हिमाचल प्रदेश से खदेड़ने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
A)साहिल वर्मन
B)मेरुवर्मन
C)अजयसेन
D)सुशर्मा
उतर :-A)साहिल वर्मन
Q7.'भटियात' किस जिले स्थित है ?
A)लाहौल-स्पीति
B)किनौर
C)चम्बा
D)सिरमौर
उतर :-C)चम्बा
Q8.'चकली' किस रियासत का प्रसिद्ध सिक्का था ?
A)चम्बा
B)काँगड़ा
C)सिरमौर
D)कुल्लू
उतर :-A)चम्बा
Q9.प्राचीन काल में चम्बा रियासत का मुख्यालय कहाँ था ?
A)पांगी
B)चम्बा
C)सलूणी
D)ब्रहापुर
उतर :-D)ब्रहापुर
Q10.चम्बा शहर की नीव किसने रखी थी ?
A)रानी चम्पा
B)राजा चम्बेल सिंह
C)साहिल वर्मन
D)रवि वर्मन
उतर :-C)साहिल वर्मन
Q11.सन 680 में चम्बा राज्य का शासक कौन था ?
A)जेठपाल
B)मनु वर्मन (मेरु वर्मन )
C)शैल वर्मन
D)राजा ब्रहापाल
उतर :-B)मनु वर्मन (मेरु वर्मन )
Q12.चम्बा राज्य का अंतिम राजा कौन था ?
A)भूरी सिंह
B)श्याम सिंह
C)राम सिंह
D)लक्ष्मण सिंह
उतर :-D)लक्ष्मण सिंह
Q13.चम्बा में कितनी विधान सभा सीटे है ?
A)4
B)5
C)6
D)7
उतर :-B)5
|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.