नमस्कार दोस्तों आपका आपके वेबसाइट पे स्वागत है| आज हमने इस पोस्ट पे जनरल नॉलेज के महत्पूर्ण प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
समान्य ज्ञान :-
Q1.पानीपत का पहला युद्ध (1526) इनके बीच लड़ा गया ?
(A)बाबर और हुमायूँ (B) बाबर और इब्राहिम लोदी
(C)बाबर और राणा सांगा (D)अकबर और हेमू
उतर :-बाबर और इब्राहिम लोदी
Q2.गाँधीजी ने पहली बार शिमला यात्रा कब की ?
(A)1921 (B)1924 (C)1927 (D)1930
उतर :-1921
Q3.कौन-सी खाड़ी भारत के सर्वाधिक दक्षिण में है ?
(A)मन्नार की खाड़ी (B)कच्छ की खाड़ी
(C)खम्भात की खाड़ी (D)अंडमान की खाड़ी
उतर :-मन्नार की खाड़ी
Q4.मंडी का शिवरात्रि मेला किसने प्रारंभ किया ?
(A)भवानी सेन (B) अजबर सेन
(C)चतर सिंह (D) मिया औतार सिंह
उतर :-अजबर सेन
Q5.स्तनधारियों में ,डिमबवाहिनी के लिए विशिष्ट्कृत भाग में भ्रूण विकसित होता है ,उसे कहते है
(A)अण्डकोष (B)पीतक कोष (C)गर्भाशय (D) योनि
उतर :-गर्भाशय
Q6.कान सुनने के अलावा इस काम को भी करता है ?
(A)स्मृति (B)स्राव (C)उतसर्जन (D)सतुंलन
उतर :-सतुंलन
Q7.हिमाचल प्रदेश की सबसे प्राचीन चित्रकला शैली थी ?
(A)काँगड़ा (B) गुलेर (C) बसौली (D) कोई नहीं
उतर :-बसौली
Q8.हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा प्रशासनिक मंडल कौन सा है ?
(A)शिमला (B) काँगड़ा (C) मंडी (D) कोई नहीं
उतर :-मंडी
Q9.कोई भी व्यक्ति एक से अधिक का सदस्य नहीं हो सकता ?
(A)राजनितिक दल (B) देश
(C)हित समूह (D)गैर सरकारी सगठन
उतर :-देश
Q10.मंडी राज्य की स्थापना किस शताब्दी में हुई ?
(A)छठी (B)नौवीं (C)दसवीं (D)चौदवीं
उतर :-दसवीं
Q11.हर्षवर्धन के दरबार में भेंट के लिए आने वाला चीनी यात्री था ?
(A)इत्सिंग (B)हेन -सांग (C)फाहान (D)लाओ -त्से
उतर :-हेन -सांग
Q12.1620 ई. में काँगड़ा किले को अपने अधीन करने वाली मुग़ल सेना का नेतृत्व किसने किया ?
(A) चतर सिंह (B) दुर्गा सिंह
(C) नवाब अली खान (C) तोरमान
उतर :-नवाब अली खान
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा जल में अविलय है ?
(A) सिल्वर क्लोराइड (B) कैल्सियम क्लोराइड
(C) सोडियम नाइट्रोजन (D) मैग्निसियम सल्फेट
उतर :-सिल्वर क्लोराइड
Q14. ग्रथिक जीवाणु के फलियों की जड़ो के साथ सबंध को खा जाता है ?
(A) परिजीविता (B) सहजीवन (C) अधिपादपता (D) मृतजीविता
उतर :-सहजीवन
Q15.निम्नलिखित में से कौन सा भौतिक गुण परिमाण के साथ नहीं बदलता ?
(A) आयतन (B) द्रव्यमान (C) घनतत्व (D) भार
उतर :- घनतत्व
Q16.एस. आई. प्रणाली में तापमान की इकाई क्या है ?
(A) सेंटीग्रेड (B) केल्विन (C) रूमेन (D) फारेनहाइट
उतर :-केल्विन
Q17.'बैजनाथ' का पुराना नाम क्या था?
(A) त्रिगर्त (B) ब्रहमपुर (C) हिन्दुर (D) कीरग्राम
उतर :-कीरग्राम
Q18.चम्बा शहर का संस्थापक कोन था ?
(A) मेरु वर्मन (B) लक्ष्मण वर्मन
(C) साहिल वर्मन (D) इनमे से कोई नहीं
उतर :-साहिल वर्मन
Q19.भारतीय अंतरिक्ष सगठन द्वारा भेजा गया पहला उपग्रह था ?
(A) रोहिणी (B) भास्कर (C) आर्यभट (D) पृथ्वी
उतर :-आर्यभट
Q20.भारत में स्वर्णिम चतर्भुज परियोजना इससे सबधित है ?
(A) सड़क (B) रेलवे (C) खनन (D) ग्रामीण विकास
उतर :-सड़क
Q21.न्यूजीलैंड के क्रिकेट के खिलाड़ियों को टीकाकार प्राय: यह कह कर उलेख करते है ?
(A) रेंज (B) तिनेमस (C) किवीज (D) डक्स
उतर :-किवीज
|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.