नमस्कार दोस्तों अपका आपके वेबसाइट पे स्वागत है | आज हमने इस पोस्ट पे करंट अफैयर 2024 के समान्य ज्ञान के प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगी तो अपंने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
2024 CURRENT AFFAIR
Q1.हाल ही में कहाँ पहली बार इंडिया हाउस का उध्घाटन हुआ है ?
(A)सिवीजरलैंड
(B)पेरिस
(C)जेनेवा
(D)स्टॉकहोम
उतर :-(B)पेरिस
Q2.हाल ही में किसने 26 जुलाई को अपनी आजादी की 59 वर्षगांठ मनाई ?
(A)अफगानिस्तान
(B)भूटान
(C)मालदीप
(D)पाकिस्तान
उतर :-(C)मालदीप
Q3.हाल ही में संतोष कुमार गंगवार को किस राज्य का राजयपाल बनाया गया है ?
(A)हरियाणा
(B)झारखण्ड
(C)पशिच्म बंगाल
(D)केरल
उतर :-(B)झारखण्ड
Q4:-हाल ही में किस राज्य सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलने का फैसला किया गया है ?
(A ) कर्नाटक
(B )बिहार
(C )मध्य प्रदेश
(D )राजस्थान
उतर :- कर्नाटक
Q5:-हाल ही में किस देश की 'सादो द्धीप सोने की खदानों ' को UNESCO विरासत का दर्जा मिला है ?
(A ) पेरिस
(B)अर्जेटीना
(C)जापान
(D)ब्राजील
उतर :-जापान
Q6:-हाल ही में 'कुल्हाड़ी बंद पंचायत अभियान ' कहाँ शुरू हुआ है ?
(A )पशिच्म बंगाल
(B )राजस्थान
(C )आँध्र प्रदेश
(D )हरियाणा
उतर :-(B ) राजस्थान
Q7.हाल ही में पेरिस अलोपिक में मनु भास्कर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कौन सा पदक जीता है ?
(A )स्वर्ण
(B )रजत
(C )कांस्य
(D) A &B
उतर :-(C ) कांस्य
Q8.हाल ही में किस देश की 'नौसेना परेड ' में भारतीय युद्धोत आईएनएस तबर शामिल हुआ है ?
(A)कनाडा
(B )रूस
(C )पेरू
(D )ब्राजील
उतर :-(B )रूस
Q9.हाल ही में किसने राष्ट्रीय फीडर निगरानी प्रणाली निंयत्रण केंद्र का उध्घाटन किया है ?
(A )द्रौपदी मुर्मू
(B )शिवराज सिंह चौहान
(C )मनोहर लाल खटर
(D )दीपेंदर हुड्डा
उतर :-(C )मनोहर लाल खटर
Q10.हाल ही में भारत ने किस देश को 40000 करोड़ रुपय के झींगे निर्यात किये है ?
(A )अमेरिका
(B )जापान
(C )आस्ट्रेलिया
(D )कनाडा
उतर :-(A )अमेरिका
Q11.हाल ही में QUAD विदेश मत्रियों की बैठक कहाँ होगी ?
(A )UAE
(B )फ़्रांस
(C )जापान
(D )इटली
उतर :-जापान
Q12. हाल ही अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2024 का आयोजन कहाँ किया गया ?
(A )चेनई
(B ) सूरत
(C ) भोपाल
(D ) नई दिल्ली
उतर :- नई दिल्ली
Q13.हाल ही में युकी भांबरी ने फ़्रांस के अल्बानो ओलीवेटी के साथ कौन सा युगल ख़िताब जीता है ?
(A )फ्रेंच ओपन
(B )आस्ट्रेलियन
(C )सिवस ओपन
(D )विनेलड़न
उतर :-(C )सिवस ओपन
Q14.हल ही में केंद्र सरकार ने बिहार में कहाँ AIIMS के निर्माण की मंजूरी दी है ?
(A)दरभंगा
(B)गया
(C)सिकंदराबाद
(D)पटना
उतर :- (A)दरभंगा
Q15. भारत के किन प्रतिभागियों ने 54 वें अंतराष्ट्रीय भौतिकी ओलपियाड़ 2024 में स्वर्ण पदक जीते ?
(A)आकाश राज सहाय और भव्य तिवारी
(B)वेद लाहोटी और जयवीर सिंह
(C)रिदम केडिया और वेद लाहोटी
(D)रिदम केडिया और आकाश राज सहाय
उतर :-(C)रिदम केडिया और वेद लाहोटी
Q16.दुनिया के डिजिटल भुगतानों में भारत का कितना प्रतिशत हिस्सा है ?
(A )35.2 प्रतिशत
(B)48. 5 प्रतिशत
(C )52 .1 प्रतिशत
(D )60.7 प्रतिशत
उतर (B)48. 5 प्रतिशत
Q17.जून 2024 में किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री माइ कुई स्वावलबन योजना 'शुरू की है ?
(A)ओडिशा
(B)बिहार
(C)झारखण्ड
(D)तेलगाना
उतर :-(C)झारखण्ड
Q18.भारत के 'कृषि एव किसान कल्याण मत्रांलय 'के नए मंत्री कौन बने है ?
(A)DR.वीरेंद्र कुमार
(B)प्रहलाद जोशी
(C)शिवराज सिंह चौहान
(D)अश्रीमी वैष्ण्व
उतर :-शिवराज सिंह चौहान
Q19.अंतराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस कब बनाया गया है ?
(A)28 जून
(B)27 जून
(C)24 जून
(D)30 जून
उतर :-30 जून
Q20.ICC पुरुष T 20 विश्व कप 2024 का ख़िताब किस देश की टीम ने जीता है ?
(A)ऑस्ट्रेलिया
(B)दक्षिण अफ्रीका
(C)भारत
(D)अफगानिस्तान
उतर:- (C ) भारत
|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.