नम्स्कार दोस्तों आप सबका आपके ही वेबसाइट पे स्वागत है आज इस पोस्ट पे हमने हिमाचल प्रदेश की शिला चोटी के बारे मे बताया है | और इससे संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न सांझा किये है | यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
शिला चोटी (Shilla Peak) :-
यह चोटी किन्नौर जिले में स्थित है और समुद्र तल से 7,025 मीटर (23,071 फीट) की ऊंचाई पर है।
यह हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी मानी जाती है।चोटी का प्रमुख हिस्सा भारत-तिब्बत सीमा के पास है, जिससे इसका सामरिक महत्व भी है।शिला चोटी पर चढ़ाई करना चुनौतीपूर्ण है।इसे पहली बार 1860 के दशक में ब्रिटिश पर्वतारोही दल ने चढ़ा था।आज भी यह हिमाचल प्रदेश के साहसी ट्रेकर्स और पर्वतारोहियों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
हिमाचल प्रदेश की शिला चोटी से सबंधित MCQ :-
प्रश्न 1:शिला चोटी किस जिले में स्थित है?
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर
(C) मंडी
(D) चंबा
उत्तर: (B) किन्नौर
प्रश्न 2:शिला चोटी की समुद्र तल से ऊंचाई कितनी है?
(A) 6,816 मीटर
(B) 7,025 मीटर
(C) 6,500 मीटर
(D) 5,982 मीटर
उत्तर: (B) 7,025 मीटर
प्रश्न 3:शिला चोटी किस पर्वत श्रेणी का हिस्सा है?
(A) धौलाधार श्रेणी
(B) पिर पंजाल श्रेणी
(C) हिमालय श्रेणी
(D) विंध्य पर्वत श्रेणी
उत्तर: (C) हिमालय श्रेणी
प्रश्न 4:शिला चोटी किन दो क्षेत्रों की सीमा के पास स्थित है?
(A) लाहौल और स्पीति
(B) किन्नौर और तिब्बत
(C) मंडी और कुल्लू
(D) कांगड़ा और चंबा
उत्तर: (B) किन्नौर और तिब्बत
प्रश्न 5:शिला चोटी का मुख्य उपयोग किसके लिए है?
(A) कृषि
(B) पर्यटन और पर्वतारोहण
(C) वन्यजीव संरक्षण
(D) जल विद्युत उत्पादन
उत्तर: (B) पर्यटन और पर्वतारोहण
प्रश्न 6:शिला चोटी पर चढ़ाई करना कैसा माना जाता है?
(A) आसान
(B) अत्यधिक चुनौतीपूर्ण
(C) मध्यम स्तर का
(D) असंभव
उत्तर: (B) अत्यधिक चुनौतीपूर्ण
प्रश्न 7:शिला चोटी के निकट कौन सी धार्मिक चोटी स्थित है?
(A) कैलाश पर्वत
(B) किन्नर कैलाश
(C) बारालाचा चोटी
(D) मनिरंग चोटी
उत्तर: (B) किन्नर कैलाश
प्रश्न 8:शिला चोटी के आसपास का क्षेत्र कैसा है?
(A) उपजाऊ कृषि भूमि
(B) बर्फ और ग्लेशियर से ढका हुआ
(C) रेगिस्तानी
(D) जलभराव वाला क्षेत्र
उत्तर: (B) बर्फ और ग्लेशियर से ढका हुआ
प्रश्न 9:शिला चोटी हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी मानी जाती है। यह कथन:
(A) सत्य है
(B) असत्य है
(C) आंशिक सत्य है
(D) सत्य नहीं कहा जा सकता
उत्तर: (A) सत्य है
प्रश्न 10 : शिला चोटी किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) सिक्किम
उत्तर: (B) हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 11 :किन्नौर जिले में शिला चोटी के अलावा कौन सी प्रसिद्ध चोटी स्थित है?
(A) किन्नर कैलाश
(B) बारालाचा
(C) त्रिउंड
(D) हनुमान टिब्बा
उत्तर: (A) किन्नर कैलाश
प्रश्न 12 :शिला चोटी पर पहली बार सफलतापूर्वक चढ़ाई कब की गई?
(A) 1860 के दशक में
(B) 1900 में
(C) 1955 में
(D) 2000 में
उत्तर: (A) 1860 के दशक में
प्रश्न 13. शिला चोटी किस देश की सीमा के निकट है?
(A) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) भूटान
उत्तर: (C) चीन
|| दोस्तों इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना ना भूले धन्यवाद ||
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.