November 07, 2024

हिमाचल प्रदेश की रावी नदी से संबंधित कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न || HP GK RELATED TO RAVI NDI MCQ ||

नम्स्कार दोस्तों आप सबका आपके ही वेबसाइट पे स्वागत है आज इस पोस्ट पे हमने हिमाचल प्रदेश की रावी   नदी से  संबंधित  महत्वपूर्ण प्रश्न सांझा किये है |   यदि आपको यह पोस्ट अच्छी  लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें 


1. रावी नदी का उद्गम स्थल कहां है?

(A) लाहौल स्पीति

(B) चंबा

(C) कांगड़ा

(D) बारालाचा दर्रा

उत्तर: (D) बारालाचा दर्रा


2. रावी नदी हिमाचल प्रदेश में किस नाम से जानी जाती है?

(A) ब्यास

(B) विपाशा

(C) परुष्णी

(D) चंद्रभागा

उत्तर: (C) परुष्णी


3. रावी नदी किस नदी की सहायक नदी है?

(A) गंगा

(B) यमुना

(C) सतलुज

(D) सिंधु

उत्तर: (D) सिंधु


4. रावी नदी का प्रवाह किन दो देशों के बीच सीमा बनाता है?

(A) भारत और नेपाल

(B) भारत और पाकिस्तान

(C) भारत और बांग्लादेश

(D) भारत और भूटान

उत्तर: (B) भारत और पाकिस्तान


5. रावी नदी किस परियोजना से जुड़ी हुई है?

(A) भाखड़ा-नांगल परियोजना

(B) शाहपुर कंडी परियोजना

(C) ब्यास परियोजना

(D) चिनाब परियोजना

उत्तर: (B) शाहपुर कंडी परियोजना


6. रावी नदी का संगम किस स्थान पर सिंधु नदी से होता है?

(A) कराची

(B) हरिद्वार

(C) मित्थनकोट

(D) लाहौर

उत्तर: (C) मित्थनकोट


7. रावी नदी किस राज्य से होकर बहती है?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) जम्मू और कश्मीर

उत्तर: (C) हिमाचल प्रदेश


8. भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि के तहत रावी नदी किस देश को दी गई है?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) दोनों देशों को

(D) कोई नहीं

उत्तर: (A) भारत


9. रावी नदी पर निम्नलिखित में से कौन-सा शहर स्थित है?

(A) धर्मशाला

(B) चंबा

(C) मंडी

(D) शिमला

उत्तर: (B) चंबा


10. रावी नदी किस प्रमुख ऐतिहासिक स्थान के नजदीक बहती है?

(A) मणिकरण

(B) कुल्लू

(C) अमृतसर

(D) अजन्ता

उत्तर: (C) अमृतसर


11. निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध रावी नदी पर बनाया गया है?

(A) भाखड़ा बाँध

(B) तहरी बाँध

(C) रंजीत सागर बाँध

(D) नाथपा झाकड़ी बाँध

उत्तर: (C) रंजीत सागर बाँध


12. रावी नदी किन दो पर्वत श्रृंखलाओं के बीच बहती है?

(A) धौलाधार और पीर पंजाल

(B) शिवालिक और अरावली

(C) कराकोरम और हिमालय

(D) सतपुड़ा और विंध्याचल

उत्तर: (A) धौलाधार और पीर पंजाल


13. रावी नदी किस प्रमुख पर्वतीय दर्रे से निकलती है?

(A) रोहतांग दर्रा

(B) जोजीला दर्रा

(C) बारालाचा दर्रा

(D) शिपकीला दर्रा

उत्तर: (C) बारालाचा दर्रा


14. चंबा शहर किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) सतलुज नदी

(B) ब्यास नदी

(C) रावी नदी

(D) चिनाब नदी

उत्तर: (C) रावी नदी


15. रावी नदी का कौन-सा प्रमुख प्रोजेक्ट निम्नलिखित में से है?

(A) पोंग डैम

(B) भाखड़ा-नांगल परियोजना

(C) शाहपुर कंडी परियोजना

(D) कोल डैम

उत्तर: (C) शाहपुर कंडी परियोजना


16. रावी नदी किन-किन पर्वतों के बीच से बहती है?

(A) शिवालिक और विंध्याचल

(B) धौलाधार और पीर पंजाल

(C) अरावली और सतपुड़ा

(D) कराकोरम और जास्कर

उत्तर: (B) धौलाधार और पीर पंजाल


17. रावी नदी का भारत के किन राज्यों में प्रवाह होता है?

(A) जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब

(B) उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा

(C) पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश

(D) जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब

उत्तर: (A) जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब


18. रावी नदी किन नदियों के साथ सिंधु नदी में मिलती है?

(A) झेलम और चिनाब

(B) ब्यास और सतलुज

(C) गंगा और यमुना

(D) ताप्ती और नर्मदा

उत्तर: (A) झेलम और चिनाब


19. रावी नदी का उपयोग भारत में मुख्य रूप से किस उद्देश्य के लिए किया जाता है?

(A) परिवहन

(B) औद्योगिक विकास

(C) सिंचाई

(D) ऊर्जा उत्पादन

उत्तर: (C) सिंचाई


Q20.रावी नदी किस देश में जाकर समाप्त होती है?

(A) नेपाल

(B) भारत

(C) पाकिस्तान

(D) भूटान

उत्तर: (C) पाकिस्तान


दोस्तों इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए हमे फॉलो करना ना भूले धन्यवाद ||


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.