October 16, 2020

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड नवंबर-दिसंबर 2020 में सभी विषयों के लिए TET आयोजित करवाएगा

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड नवंबर-दिसंबर 2020 में सभी विषयों के लिए TET आयोजित करवाएगा 

हिमाचल प्रदेश प्रदेश शिक्षा बोर्ड के द्वारा नवंबर-दिसंबर 2020 में सभी विषयों के लिए TET आयोजित करवाएगा ,नमस्कार दोस्तों मेरा नाम  राजेंदर औरआप सभी का आपकी ही वेबसाइट में स्वागत है हम इस पोस्ट के अंदर बात करेंगे TET परीक्षा  बारे में और पूरी  और जरूरी जानकारी आपके  सब के साथ सांझा करेंगे 

TET परीक्षा है क्या और  किनके लिए जरुरी है 

दोस्तों जैसा की आप  सभी जानते ही हो की हिमाचल में अध्यापक बनने के लिए TET की परीक्षा पास होना जरुरी है चाहे वो बैच वाइज हो या कमीशन के दवारा इसलिए जो भी हिमाचल प्रदेश में शिक्षक बनना चाहता है TET की परीक्षा पास करना अनिवार्य है और यदि आप इस परीक्षा को पास केर लेते हो तो यह सात वर्षो के लिए मान्य होगा 

चाहे आप अगली बार पास भी ना हो तो उसका कोई फर्क नहीं पड़ता और हां यदि आपके मार्क्स पहले से अधिक आ जाते है तो आप उन्ही मार्क्स को दर्ज करवा सकते हो  

अब बात करते है की दिसंबर TET की परीक्षाएं कब होंगी 

बोर्ड के अनुसार इस बार  की TET की परीक्षाएं 19 नवंबर से  13 दिसंबर तक आयोजित करवाई जाएँगी 

आवेदन कब से लेके कब तक होगा 

जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा  को  देना चाहता है वो बोर्ड की वेबसाइट से 19 अक्टूबर से पांच नवम्बर तक ऑनलाइन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के साथ  आवेदन करना होगा 

यदि आप 5 नवंबर से 10 नवंबर तक आवेदन करते हों तो आपको 300 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा हम आप सभी को यही कहते है कि आप अंतिम तिथि का इंतजार ना करें और पहले ही तय तिथि के अंदर आवेदन कर दे जिससे आपके पैसा भी बचेगा और आपको कोई परेशानी भी नहीं झेलनी होगी क्योंकि साइट बाद में तो चलती ही नहीं है 

किसका कितना फीस लगेगा 

समान्य वर्ग के लिए 800 रुपये फीस लगेगा 

आरक्षित वर्ग के लिए 500 रुपये फीस लगेगा 


परीक्षा कब होगी 

यह परीक्षा दो भागों में आयोजित होगी सुबह 10 से 12:30 बजे तक और दोपहर दो से 4:30 बजे तक 

29 नवंबर को जेबीटी का सुबह 10 से 12:30 बजे तक 

29 नवंबर को शास्त्री का दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक

6 दिसम्बर नवंबर को TGT NON-MEDICAL का सुबह 10 से 12:30 बजे तक 

6 दिसम्बर को भाषा अध्यापक का दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक

12 दिसम्बर को TGT Arts का सुबह 10 से 12:30 बजे तक 

12 दिसम्बर को TGT Medical दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक

13 दिसम्बर नवंबर को Punjabi का सुबह 10 से 12:30 बजे तक 

13 दिसम्बर को उर्दू का दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक

HP TET Dec-2020 Online Apply Link:-Comming Soon 

HP TET Dec-2020 Admit Card link:-Comming Before Four day of the Exam

HP TET Dec-2020 Result:-Commming Soon

दोस्तो में आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ishi तरह की जानकारी के लिए हमे फॉलो करना ना भूले और हमारे YouTube Channel को subscribe करना ना भूले जहां पर आपको इस परीक्षा से संबंधित जानकारी और नोट्स बिल्कुल फ्री में मिल जाएंगे 

और हमारे Whatsapp,Facebook,telegram ग्रुप के साथ भी जुड़ सकते हो जहां पर आपको रोज़ाना कुछ ना कुछ नई जानकारियां मिलती रहेंगीं 

Facebook Group Link:-

https://www.facebook.com/groups/1995547903883545

Whatsapp Group Link:-

https://chat.whatsapp.com/Gf6ITb9zLA1G8hlaL2OVzt

Telegram Group link:-

https://chat.whatsapp.com/Gf6ITb9zLA1G8hlaL2OVzt








 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.