August 10, 2020

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर I Most Important HP GK Question with answer

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर I Most Important HP GK Question with answer

दोस्तों इस पोस्ट में हमने 30 महत्वपूर्ण प्रश्न आप सब के साथ साँझा किये ये सभी प्रश्न सभी तरह की परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण है आपको यदि यह पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ साँझा करना ना भूले 

प्रश्न 1 :-  यमुना नदी का वैदिक नाम क्या है ?
(A) कालिंदी  (B)अर्जीकिया  (C)सतुद्री  ( D)पुरूषणी
उत्तर:- (A) कालिंदी


प्रश्न 2 :- चिनाब नदी को किस नाम से जाना जाता है ?
(A)टोंस   (B)पब्बर  (C) चंद्रभागा  ( D)इरावती
उत्तर:- (C) चंद्रभागा

प्रश्न 3:-  बासपा नदी किस बड़ी नदी की सहायक नदी है ?
(A) यमुना  (B)ब्यास  (C) सतलुज  ( D) रावी
उत्तर:-(C) सतलुज

प्रश्न 4:- पार्वती हिमनद किस जिले में है ?
(A)कुल्लु   (B) मण्डी (C) लाहुल-सीपिति  ( D) शिमला
उत्तर:- (A) कुल्लु

प्रश्न 5:- राहला नामक  झरना किस जिले में है ?
(A) कुल्लू  (B) शिमला (C)मण्डी ( D) कांगड़ा
उत्तर:-(A) कुल्लू

प्रश्न 6 :- बाणगंगा खड्ड किस जिले में बहती है ?
(A) मंडी   (B)कुल्लू  (C)कांगड़ा   ( D) हमीरपुर
उत्तर:- ( D) हमीरपुर

प्रश्न 7:- पिन वैली राष्ट्रीय उद्यान कहाँ पर स्थित  है ?
(A) स्पीति   (B) कुल्लू (C)किनौर   ( D)चंबा
उत्तर:-(A)  स्पीति   

प्रश्न 8:- वन्य जीव अभयारण नयना देवी का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 100 वर्ग किमी   (B) 123 वर्ग किमी  (C)  200  वर्ग किमी ( D) 75 वर्ग किमी
उत्तर:- (B) 123 वर्ग किमी

प्रश्न 9:-  हमीरपुर नगर का संस्थापक किसे माना जाता है ?
(A) दीपचंद  (B) हमीरचंद (C)  अभयचंद ( D) अजबर सेन
उत्तर:-(B) हमीरचंद

प्रश्न 10:- ऐतिहासिक नगर बैजनाथ का प्राचीन नाम क्या है ?
(A) ब्यासपुर   (B) बनेड (C)  शोणितपुर ( D) किरग्राम
उत्तर:-( D) किरग्राम

प्रश्न 11:-  चंबा रियासत की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A)500   (B) 550  (C)  400 ( D) 450
उत्तर:-(B) 550 ई.

प्रश्न 12:- गुलेर रियासत का संस्थापक किसे माना जाता है ?
(A) दीपचंद   (B)हरिचंद  (C)वीरचंद   ( D) स्वर्ण चंद
उत्तर:- (B)हरिचंद

प्रश्न 13:-  पठानकोट जोगिंद्रनगर नैरो गेज रेल मार्ग की लंबाई कितनी है ? 
(A) 113 किमी  (B) 123  किमी (C) 133  किमी  ( D) 143 किमी
उत्तर:- (A) 113 किमी

प्रश्न 14:- हिमाचल की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ?
(A) शिगरीला   (B) शिल्ला (C) शिप्की   ( D) किन्नर कैलाश
उत्तर:- (B) शिल्ला

प्रश्न 15:- पन बिजली परियोजना न्यूगल किस नदी पर बनी है ?
(A) सतलुज  (B) ब्यास  (C) रावी ( D) चेनाब
उत्तर:- (B) ब्यास

प्रश्न 16:- कोल बांध परियोजना कितने मेगावाट की है ?
(A) 1000   (B) 900 (C) 800 ( D) 700
उत्तर:- (C) 800

प्रश्न 17:- आंध्रा पन  बिजली परियोजना किस जिले में है ?
(A) शिमला  (B) सिरमौर (C)सोलन  (D) किन्नौर
उत्तर:- (A) शिमला

प्रश्न 18:- पालमपुर में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1975 में  (B) 1978 में  (C) 1980 में   ( D) 1985 में
उत्तर:-(B) 1978 में

प्रश्न 19:- हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1998 में  (B) 1990 में  (C) 1995 में  ( D) 2008 में
उत्तर:- (A) 1998 में

प्रश्न 20:-  प्रसिद्ध खिलाड़ी शमशेर जंग का संबंध किस खेल से है ?
(A)  कब्बडी (B) खो-खो (C) निशानेबाजी  ( D) तैराकी
उत्तर:- (C) निशानेबाजी

प्रश्न 21:- माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ने वाली डिक्की डोलमा का संबंध किस जिले से है ?
(A)सिरमौर   (B) किन्नौर  (C) शिमला  ( D) कुल्लू
उत्तर:-  ( D) कुल्लू

प्रश्न 22:- हिमाचल में अंत्योदय अन्न योजना की शुरुआत कब हुई ?
(A)  1995 में (B) 1990 में (C)2000 में   ( D) 2005 में
उत्तर:- (B) 1990 में

प्रश्न 23:- परमवीर चक्र से सम्मानित राइफलमैन संजय कुमार का संबंध किस जिले से है ?
(A) शिमला  (B) काँगड़ा  (C)  बिलासपुर ( D) कुल्लू
उत्तर:- (C)  बिलासपुर

प्रश्न 24:- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1970 में   (B) 1971 में  (C) 1972 में ( D) 1975 में
उत्तर:- (A) 1970 में

प्रश्न 25:- व्यासपुर किस क्षेत्र का प्राचीन नाम है ?
(A)बिलासपुर   (B) हमीरपुर  (C) मण्डी (D)कुल्लू
उत्तर:- (A)बिलासपुर

प्रश्न 26:-  जिले के रूप में बिलासपुर का गठन कब हुआ ?
(A) 1960 में (B) 1965 में (C) 1954 में ( D) 1950 में
उत्तर:- (C) 1954 में

प्रश्न 27:- 
दाड़लाघाट सीमेंट प्लांट किस जिले में है ?
(A)  सोलन (B)  बिलासपुर  (C) हमीरपुर (D) कांगड़ा
उत्तर:- (A)  सोलन

प्रश्न 28:- सोलन जिले में दूरदर्शन प्रेषण संस्थान कहाँ पर है ?
(A) चायल  (B) कंडाघाट  (C) कैथलीघाट (D) कसौली
उत्तर:- (D) कसौली

प्रश्न 29:-1967 में ठियोग रियासत स्थापना किसने की थी ?
(A) दिप चंद  (B) जय चंद (C) रमेश चंद   ( D) अभय चंद
उत्तर:- (B) जय चंद

प्रश्न 30:- महाराजा रणजीत सिंह तथा संसार चंद- द्वितीय के मध्य ज्वालामुखी की संधि कब हुई थी ?
(A) 1809 में  (B) 1808 में  (C)1807 में   ( D) 1806 में
उत्तर:- (A) 1809 में 

दोस्तों इस पोस्ट को  देखने के लिए सबसे पहले आप सब का बहुत -2 धन्यबाद यदि आपका कोई सुझाब हो तो कृपया जरूर शेयर करें दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट थोड़ा सा भी अच्छा लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के सतह साँझा शेयर करना ना भूले दोस्तों आप चाहे जिस भी लेवल के एग्जाम की तैयारी कर रहे हो हमारी इस ब्लॉग वेबसाइट में आपको हर तरह की जानकारी फ्री  में मिलती रहेगी हमें सिर्फ और सिर्फ आपके सुझाब और प्यार की जरूरत है
यदि आप चाहते हो की आपको इसी तरह की जानकारी रोजाना सबसे पहले मिले तो हम फॉलो करना ना भूले
धन्यबाद
राजेंदर सिंह


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.