प्रश्न 1:-हिमाचल प्रदेश में कितनी मुख्य नदियाँ बहती है ?
(A)4 (B)3 (C)7 (D)5
उतर :-(D) 5
प्रश्न 2 :- अर्जीकिया किस नदी का वैदिक नाम है ?
(A)ब्यास (B)रावी (C)यमुना (D)चन्द्रभागा
उतर :-(A)ब्यास
प्रश्न 3 :- सुकेती किसकी सहायक नदी है ?
(A)यमुना (B)ब्यास (C)रावी (D)सतलुज
उतर :-(B)ब्यास
प्रश्न 4 :-यमुना नदी का उद्ग्म किस राज्य में है ?
(A)जम्मू कश्मीर (B)उतराखण्ड (C)हिमाचल प्रदेश (D)हरियाणा
उतर :-(B)उतराखण्ड
प्रश्न 5 :-वैदिक काल में किस नदी को "पुरष्णी " के नाम से जाना जाता था ?
(A)सतलुज (B)झेलम (C)यमुना (D)रावी
उतर :-(D)रावी
प्रश्न 6 :-पौंग बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है ?
(A)ब्यास (B)सतलुज (C)रावी (D)यमुना
उतर :-(B)ब्यास
प्रश्न 7 :-जलराशि की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?
(A)रावी (B)यमुना (C)चिनाब (D)ब्यास
उतर :- (C)चिनाब
प्रश्न 8 :- चन्द्रा और भागा नदियों का आपस में संगम किस स्थान पर होता है ?
(A)भागसूनाथ (B)ताण्डी (C)बिलासपुर (D)चंद्रनगर
उतर :-(B)ताण्डी
प्रश्न 9 :-बाणगंगा किस जिले में बहती है ?
(A)कांगड़ा (B)सिरमौर (C)कुनिहार (D)कुल्लु
उतर :-(A)कांगड़ा
प्रश्न 10 :-पब्बर नदी का उद्गम स्थान है -
(A)चिड़गाव (B)हमटा दर्रा (C)चांसल चोटी (D)पिन दर्रा
उतर :- (C)चांसल चोटी
प्रश्न 11 :-रेणुका बांध किस नदी पर प्रस्तावित है ?
(A)गिरी (B)टौंस (C)पब्बर (D)रेणुका
उतर :-(A)गिरी
प्रश्न 12 :-सतलुज नदी कहाँ से निलती है?
(A)मानसरोवर (B)रिवालसर (C)बिलासपुर (D)धर्मशाला
उतर :-(A)मानसरोवर
प्रश्न 13 :-टौंस किसकी सहायक नदी है ?
(A)सतलुज (B)रावी (C) यमुना (D) ब्यास
उतर :- (C) यमुना
प्रश्न 14 :-सतलुज नदी का त्रिग्वेदकालीन नाम क्या है ?
(A)सरवरी (B)विपासा (C) श्ताद्रि (D)सुजोइन
उतर :- (C) श्ताद्रि
प्रश्न 15 :-हिमचाल प्रदेश की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(A)ब्यास (B)सतलुज (C)चिनाब (D)रावी
उतर :-(B)सतलुज
प्रश्न 16:-यमुना नदी का वैदिक नाम क्या है ?
(A)अर्जीकिया (B)अस्कीनी (C)कालिंदी (D)परुष्णी
उतर :- (C)कालिंदी
प्रश्न 17:-लाल नदी किसे कहते है ?
(A)रावी (B)सतलुज (C)ब्यास (D)यमुना
उतर :-(B)सतलुज
प्रश्न 18:-सतलुज नदी मानसरोवर से निकलकर हिमाचल प्रदेश में कितना मार्ग तय करती है ?
(A)290 कि.मी.(B)320 कि.मी.(C)350 कि.मी.(D)156 कि.मी.
उतर :-(B)320 कि.मी.
प्रश्न 19 :-ब्यास नदी हिमाचल में कितना मार्ग तय करती है ?
(A)156 कि.मी.(B)320 कि.मी.(C)256 कि.मी.(D)240 कि.मी.
उतर :-(C)256 कि.मी.
प्रश्न 20 :-यमुना नदी का पौराणिक सबंध किससे है ?
(A)चंद्रमा (B)सूर्य (C)विष्णु (D)ब्यास
उतर :-(B)सूर्य
प्रश्न 21 :-बस्पा किसकी सहायक नदी है ?
(A)रावी (B)ब्यास (C)सतलुज (D)यमुना
उतर :-(C)सतलुज
प्रश्न 22 :-ब्यास नदी किस स्थान से मण्डी जिले में प्रवेश करती है ?
(A)मूरथल (B)संधोल (C)बजौरा (D)टांडी
उतर :-(C)बजौरा
प्रश्न 23:-हिमाचल प्रदेश की किस नदी में सोना पाया गया है ?
(A)रावी (B)चिनाब (C)ब्यास (D)सतलुज
उतर :-(B)चिनाब
प्रश्न 24:-हिमाचल प्रदेश की कौन सी प्रमुख नदी से कांगड़ा और कुल्लू घाटियां निर्मित हुई है ?
(A)सतलुज (B)ब्यास (C)रावी (D)चिनाब
उतर :-(B)ब्यास
प्रश्न 25:-गिरिगंगा किसकी सहायक नदी है ?
(A)ब्यास (B)रावी (C)सतलुज (D)यमुना
उतर :-(D)यमुना
प्रश्न 26:-गिरिगंगा किस स्थान पर यमुना नदी में विलय होती है ?
(A)ताजेवाला (B)खोदरी माजरी (C)रामपुर घाट (D)भांगल
उतर :-(C)रामपुर घाट
प्रश्न 27:-किस स्थान पर ब्यास नदी का पानी सुरंग से सतलुज में मिलाया जाता है ?
(A)मण्डी (B)पण्डोह (C)पौंग (D)काँगड़ा
उतर :-(B)पण्डोह
प्रश्न 28:-1809 की सिखों एवं अंग्रेजो के बीच की संधि का आधार कौन सी नदी बनी ?
(A)रावी (B)सतलुज (C)ब्यास (D)सिंधु
उतर :-(B)सतलुज
प्रश्न 29:-"सैंज नाला" किस स्थान पर सतलुज में मिलता है ?
(A)लारजी (B)बजौरा (C)कुल्लू (D)निरमंड
उतर :-(A)लारजी
प्रश्न 30-ग्लेशियर निर्मित भांदल व् तंतागिरि धाराएँ किस नदी का निर्माण करती है ?
(A)चिनाब (B)ब्यास (C)रावी (D)सतलुज
उतर :-(C)रावी
प्रश्न 31:-सतलुज नदी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सर्वप्रथम प्रवेश करती है ?
(A)किन्नौर (B)शिमला (C)बिलासपुर (D)कुल्लू
उतर :-(A)किन्नौर
दोस्तों इस पोस्ट को देखने के लिए सबसे पहले आप सब का बहुत -2 धन्यबाद यदि आपका कोई सुझाब हो तो कृपया जरूर शेयर करें दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट थोड़ा सा भी अच्छा लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के सतह साँझा शेयर करना ना भूले दोस्तों आप चाहे जिस भी लेवल के एग्जाम की तैयारी कर रहे हो हमारी इस ब्लॉग वेबसाइट में आपको हर तरह की जानकारी फ्री में मिलती रहेगी हमें सिर्फ और सिर्फ आपके सुझाब और प्यार की जरूरत है
यदि आप चाहते हो की आपको इसी तरह की जानकारी रोजाना सबसे पहले मिले तो हम फॉलो करना ना भूले
धन्यबाद
राजेंदर सिंह
दोस्तों इस पोस्ट को देखने के लिए सबसे पहले आप सब का बहुत -2 धन्यबाद यदि आपका कोई सुझाब हो तो कृपया जरूर शेयर करें दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट थोड़ा सा भी अच्छा लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के सतह साँझा शेयर करना ना भूले दोस्तों आप चाहे जिस भी लेवल के एग्जाम की तैयारी कर रहे हो हमारी इस ब्लॉग वेबसाइट में आपको हर तरह की जानकारी फ्री में मिलती रहेगी हमें सिर्फ और सिर्फ आपके सुझाब और प्यार की जरूरत है
यदि आप चाहते हो की आपको इसी तरह की जानकारी रोजाना सबसे पहले मिले तो हम फॉलो करना ना भूले
धन्यबाद
राजेंदर सिंह
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.