March 29, 2025

|| हिमाचल प्रदेश प्राचीन इतिहास और स्रोत के महत्पूर्ण प्रश्न HP Ancient history important MCQ ||

नमस्कार दोस्तों आपका आपके वेबसाइट पे स्वागत है| आज हमने इस पोस्ट पे  हिमाचल प्रदेश के प्राचीन इतिहास और स्रोत के महत्पूर्ण प्रश्न साँझा किये है | अगर आपको यह पोस्ट अछि लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |   

हिमाचल प्रदेश प्राचीन इतिहास और स्रोत - MCQ

Q1.हिमाचल प्रदेश का प्राचीन नाम क्या था?

A) त्रिगर्त

B) कुलूत

C) देवभूमि

D) किन्नौर

उत्तर: A) त्रिगर्त


Q2.किस शासक के काल में हिमाचल प्रदेश का अधिकांश भाग मौर्य साम्राज्य में सम्मिलित हो गया था?

A) बिन्दुसार

B) अशोक

C) चंद्रगुप्त मौर्य

D) कनिष्क

उत्तर: B) अशोक


Q3.हिमाचल प्रदेश में सबसे प्राचीन सभ्यता कौन-सी मानी जाती है?

A) किन्नौर सभ्यता

B) सिंधु घाटी सभ्यता

C) वैदिक सभ्यता

D) कुल्लू सभ्यता

उत्तर: B) सिंधु घाटी सभ्यता


Q4.हिमाचल प्रदेश का कौन सा क्षेत्र 'कुलूत' नाम से प्रसिद्ध था?

A) किन्नौर

B) कुल्लू

C) सिरमौर

D) लाहौल-स्पीति

उत्तर: B) कुल्लू


Q5.हिमाचल प्रदेश के किस राजवंश ने सबसे लंबे समय तक शासन किया?

A) पाल वंश

B) सेन वंश

C) कटोच वंश

D) चंदेल वंश

उत्तर: C) कटोच वंश


Q6.कांगड़ा का किला किस शासक ने बनवाया था?

A) पृथ्वीराज चौहान

B) राणा सांगा

C) सुसर्मा चंद

D) अजमेर सिंह

उत्तर: C) सुसर्मा चंद


Q7.महाभारत के समय में हिमाचल प्रदेश के किस राज्य का उल्लेख मिलता है?

A) त्रिगर्त

B) मगध

C) अवंती

D) हस्तिनापुर

उत्तर: A) त्रिगर्त


Q8.कुल्लू की घाटियों में किस धर्म का प्रभाव अधिक था?

A) जैन धर्म

B) बौद्ध धर्म

C) वैदिक धर्म

D) सिख धर्म

उत्तर: B) बौद्ध धर्म


Q9.अंग्रेजों ने किस वर्ष में हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों को अपने कब्जे में लिया?

A) 1815

B) 1846

C) 1820

D) 1857

उत्तर: B) 1846


Q10.हिमाचल प्रदेश में बौद्ध धर्म के सबसे प्रमुख केंद्र कौन से हैं?

A) लाहौल और स्पीति

B) किन्नौर और सिरमौर

C) शिमला और मंडी

D) कुल्लू और कांगड़ा

उत्तर: A) लाहौल और स्पीति


Q11.महाभारत में हिमाचल प्रदेश का कौन-सा राज्य 'कुलूत' के नाम से जाना जाता था?

A) सिरमौर

B) कुल्लू

C) कांगड़ा

D) मंडी

उत्तर: B) कुल्लू


Q12.हिमाचल प्रदेश में सबसे पुराना लिखित इतिहास किस स्रोत से प्राप्त होता है?

A) पुराण

B) तिब्बती ग्रंथ

C) अशोक के शिलालेख

D) महाभारत

उत्तर: C) अशोक के शिलालेख


Q13.किस गुप्त शासक के अधीन हिमाचल प्रदेश का क्षेत्र आ गया था?

A) समुद्रगुप्त

B) चंद्रगुप्त द्वितीय

C) स्कंदगुप्त

D) कुमारगुप्त

उत्तर: A) समुद्रगुप्त


Q14.त्रिगर्त राज्य का प्राचीन उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है?

A) ऋग्वेद

B) महाभारत

C) रामायण

D) जातक कथाएँ

उत्तर: B) महाभारत


Q15.हिमाचल प्रदेश के किस भाग में तिब्बती सभ्यता का प्रभाव सबसे अधिक था?

A) किन्नौर

B) सिरमौर

C) चम्बा

D) लाहौल-स्पीति

उत्तर: D) लाहौल-स्पीति


Q16.प्राचीन समय में हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में "सुवर्णकला" का विकास हुआ था?

A) सिरमौर

B) चम्बा

C) मंडी

D) बिलासपुर

उत्तर: B) चम्बा


Q17.किन्नौर के लोग किस प्राचीन संस्कृति से संबंधित माने जाते हैं?

A) आर्य संस्कृति

B) मंगोल संस्कृति

C) द्रविड़ संस्कृति

D) तिब्बती-बौद्ध संस्कृति

उत्तर: D) तिब्बती-बौद्ध संस्कृति


Q18.हिमाचल प्रदेश के कौन से क्षेत्र का उल्लेख 'राजतरंगिणी' में मिलता है?

A) कुल्लू

B) चम्बा

C) कांगड़ा

D) बिलासपुर

उत्तर: C) कांगड़ा


Q19.कटोच वंश का सबसे प्रसिद्ध शासक कौन था?

A) पृथ्वी चंद

B) सुसर्मा चंद

C) संसार चंद

D) अजमेर सिंह

उत्तर: C) संसार चंद


Q20.हिमाचल प्रदेश में पाई जाने वाली "डोलराइट" शिलालेख किस काल से संबंधित हैं?

A) मौर्य काल

B) गुप्त काल

C) कुषाण काल

D) मुगल काल

उत्तर: A) मौर्य काल


|| इसी तरह की पोस्ट पाने के लिए  हमे  फॉलो करना   न भूले || 
 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.